Published 06:33 IST, January 16th 2024
LIVE UPDATES/ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजन विधि आज से, ट्रस्ट की भक्तजनों से अपील- वीडियो बना करें भावनाएं जाहिर
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि आज से शुरू हो गई है।
15:00 IST, January 16th 2024
ज्ञानवापी केस: सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू पक्ष को ज्ञानवापी मामले में बड़ी राहत दी
Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की ओर से याचिकाकर्ताओं के आवेदन को स्वीकार कर लिया है। याचिका में ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने के आसपास सफाई करने की मांग की गई है। अदालत ने जिलाधिकारी की देखरेख में सफाई की इजाजत दे दी है। बता दें कि इस मांग का मस्जिद पक्ष ने भी विरोध नहीं किया।
14:33 IST, January 16th 2024
प्रधानमंत्री ने वीरभद्र मंदिर में सुनीं रंगनाथ रामायण की चौपाइयां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में रंगनाथ रामायण की चौपाइयां सुनीं।
15:01 IST, January 16th 2024
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निर्मोही अखाड़े को मिला निमंत्रण पत्र
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निर्मोही अखाड़े को भी निमंत्रण कार्ड मिला है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से निर्मोही अखाड़े के सभी 13 महंतों को आमंत्रित किया गया है। महंत दिनेंद्र दास, सरपंच महंत राजा रामचंद्राचार्य, सरपंच महंत नरसिंह दास, पंच महंत घनश्याम दास, पंच महंत सम्राट दास , पंच सीताराम दास, पंच मदन मोहन दास, पंच महंत रामस्वरूप दास, महंत जगदीश दास, महंत राधे राधे, महंत राम मनोहर दास, महंत भगवान दास (श्रंगारी) और महंत राम सेवक दास को आमंत्रित किया गया है।
14:03 IST, January 16th 2024
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की रामभक्तों से अपील
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट दुनिया भर के सभी रामभक्तों से "एक लघु वीडियो के माध्यम से इस ऐतिहासिक घटना के बारे में अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने का आग्रह करता है," उन्हें #ShriRamHomecoming के साथ सभी प्लेटफार्मों पर पोस्ट करने के लिए कहता है, जिसमें उनका पूरा नाम, स्थान और एक संक्षिप्त व्यक्तिगत विवरण शामिल है।
13:52 IST, January 16th 2024
आंध्र प्रदेश के वीरभद्र मंदिर में PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के लेपाक्षी स्थित वीरभद्र मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां पूजा अर्चना की। पीएम दो दिन के दक्षिण भारतीय राज्यों के दौरे पर हैं। कोच्चि को वो 4000 करोड़ की सौगात भी देंगे।
13:05 IST, January 16th 2024
कृष्ण भूमि से अवधपुरी भेजे गए 1,000 किलो लड्डू
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा से 1,000 किलोग्राम लड्डुओं का भोग अयोध्या भेजा गया।
11:42 IST, January 16th 2024
राम जन्मभूमि पर जलाई गई 108 फीट की अगरबत्ती, महंत नृत्यगोपाल दास रहे मौजूद
अयोध्या में राम जन्मभूमि के लिए गुजरात से लाई गई 108 फीट की अगरबत्ती को राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 6 दिन पहले जला दी गई है।
#WATCH | The 108-feet incense stick, that reached from Gujarat, was lit in the presence of Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra President Mahant Nrityagopal Das ji Maharaj pic.twitter.com/ftQZBgjaXt
— ANI (@ANI) January 16, 2024
11:16 IST, January 16th 2024
जल्लीकट्टू कार्यक्रम में 10 लोग घायल
Jallikattu Update: पालामेडु जल्लीकट्टू कार्यक्रम में 10 लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति को आगे के इलाज के लिए मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में रेफर किया गया।
11:14 IST, January 16th 2024
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हनुमान मंदिर परिसर की सफाई की
Ram Mandir Swachhata Abhiyan: अनुराग ठाकुर ने कहा है- मोदी जी ने सबसे आग्रह किया हैं कि अनुष्ठान रखे। स्वच्छता अभियान के तहत देश भर के मंदिरों धामों में अभियान चला रहे हैं…स्वच्छता अभियान से लोग जुड़े…हर भारतीय कूड़े को कूड़ेदान में फेंके तो अच्छी बात है। उन्होंने आगे कहा-
राम मंदिर के निर्माण के कार्य को लटकाया भी भटकाया भी अटकाया भी था… राम को काल्पनिक बताया था… पूरी कांग्रेस पार्टी और गठबंधन दल खड़ा था। यह तो राम भक्तों ने लड़ाई लड़ी हैं संघर्ष किया हैं तो आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा हैं।
10:47 IST, January 16th 2024
राजस्थान में ईडी रेड
प्रवर्तन निदेशालय(ED) केंद्र के 'जल जीवन मिशन' के कार्यान्वयन में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत राजस्थान भर में छ: से अधिक स्थानों पर तलाशी ले रहा है।
10:41 IST, January 16th 2024
राजनाथ सिंह ने लखनऊ में मंदिर परिसर में की सफाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने स्वच्छता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर परिसर की सफाई की।
10:38 IST, January 16th 2024
150 विद्वान लेंगे प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग
Ram Mandir Update: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर वैदिक पुजारी सुनील लक्ष्मीकांत दीक्षित ने कहा, "लगभग 150 विद्वान प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। यह प्रार्थना आज से शुरू होगी और 22 जनवरी की शाम तक जारी रहेगी... यजमान की शुद्धि और पूजा का अधिकार प्राप्त करने के लिए आज प्रायश्चित प्रार्थना की जाएगी। विष्णु पूजा, गोदान,... किया जाएगा। इसके बाद मूर्ति की शुद्धि कर पूजा की जाएगी। मंदिर की ओर ले जाया जाए..."
09:29 IST, January 16th 2024
जम्मू कश्मीर में भूकंप
Earthquake Live Update: जम्मू-कश्मीर में आज सुबह भूकंप के झटके लगे हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक किश्तवाड़ में आज सुबह 8:53 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया।
08:50 IST, January 16th 2024
दिल्ली में अब से हर मंगलवार सुंदर कांड
Delhi On Ram: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले AAP ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली की हर विधानसभा में सुंदरकांड पाठ कराने का प्लान तैयार किया गया है। आप पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का का आयोजन करेगी। दिल्ली सरकार के संस्कृति मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले भी पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया जाता रहा है। लेकिन अब इसे पार्टी स्तर पर कराया जाएगा। दिल्ली की सभी विधानसभाओं में मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा। इसमें पार्टी के संगठन से जुड़े नेता, विधायकों और पार्षदों सहित आमजन हिस्सा लेंगे। हम सभी को आमंत्रित कर रहे हैं।
08:38 IST, January 16th 2024
ED के सामने पेश होंगे झारखंड के CM हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 20 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए तैयार हो गए हैं। भूमि घोटाला मामले में ईडी के 8वें समन के जवाब में मुख्यमंत्री ने एजेंसी को पत्र लिखकर कहा कि वे 20 जनवरी को उनके आधिकारिक आवास पर उनका बयान दर्ज कर सकते हैं।
08:30 IST, January 16th 2024
आज से विग्रह अधिवास का अनुष्ठान
Ayodhya Latest Update: रामजन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से इन 7 दिनों की पूरी कार्यक्रम शृंखला सामने रखी गई। 16 जनवरी को प्रायश्चित और कर्मकुटी पूजन के साथ आयोजन की शुरुआत होगी। 16 जनवरी 2024 को विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान किया जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक अलग-अलग कर्मकांड किए जाएंगे। मंदिर में भगवान अपने बाल रूप में विराजेंगे। सभी शास्त्रीय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दोपहर में अभिजीत मुहूर्त में आयोजित होगा।
08:05 IST, January 16th 2024
BRS नेता कविता से ईडी कर सकती है पूछताछ
Delhi liquor Case Update: ED BRS नेता कविता से आज दिल्ली शराब नीति से को लेकर पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को आज दिल्ली में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सकती हैं और उन्होंने एक ईमेल के जरिए जांच अधिकारी को इस बारे में बता दिया है। वहीं, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कविता के वकील नितेश राणा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश है, जिसमें कहा गया है कि ईडी इस मामले में के कविता को समन नहीं कर सकती है। 2023 में इस मामले में उनसे तीन बार पूछताछ की गई थी और केंद्रीय एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत उनका बयान दर्ज किया था।
07:59 IST, January 16th 2024
PM मोदी देंगे आज 4000 करोड़ की सौगात
PM Modi Latest Update: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज और कल आंध्र प्रदेश और केरल के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी कोच्चि को 4,000 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। कोच्चि के पुथुवाइपीन में आईओसीएल के एलपीजी आयात टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी केरल के गुरुवयूर मंदिर और त्रिप्रयार श्री रामास्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे। तो आंध्र प्रदेश में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी (NCIN) का उद्घाटन करेंगे।
06:34 IST, January 16th 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का असम दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से गुवाहाटी के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगी। वो यहां कार्बी युवा महोत्सव की स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेंगी।
06:28 IST, January 16th 2024
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन विधि आज से
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन विधि आज से शुरू होगी। प्रतिमा का वजन150 से 200 किलोग्राम है। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी है।
Updated 18:10 IST, January 16th 2024