sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 12:30 IST, June 28th 2024

लॉकडाउन में प्‍यार, फिर अंजू ने भरी कविता की मांग...अब बच्चा चाहता है लेस्‍बियन कपल;पढ़ें Love Story

काम के सिलसिले में अंजू और कविता 22 दिनों तक एक दूसरे के साथ रहीं। दोनों को प्‍यार हो गया और फिर उन्होंने एक साथ जिंदगी जीने का मन बना लिया।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Gurugram Same Sex Marriage
Gurugram Same Sex Marriage | Image: Instagram
Advertisement

Anju-kavita Same Sex Marriage: प्‍यार में कोई हद नहीं होती और ना ही कोई सीमा ये ना तो जाति देखता है, ना धर्म, ना समाज और ना हैसियत। लेकिन यही प्‍यार अगर समान लिंग (समलैंगिक) से हो जाए तो समाज का अधिकांश हिस्सा अलग नजरिए से देखने लगता है। प्यार की एक ऐसी ही कहानी की शुरुआत 4 साल पहले अंजू और कविता की मुलाकात से हुई।

काम के सिलसिले में अंजू और कविता 22 दिनों तक एक दूसरे के साथ रहीं। दोनों को प्‍यार हो गया और फिर उन्होंने एक साथ जिंदगी जीने का मन बना लिया। 



3 महीने पहले ही दोनों ने गुरुग्राम में शादी कर ली। अंजू दूल्‍हा बन गई और कविता दुल्हन। अंजू महाराष्‍ट्र से है। वो यूट्यूबर है और टीवी सीरियल में भी काम करती हैं। कविता हरियाणा की रहने वाली है।

लॉकडाउन में परवान चढ़ा प्यार

न्‍यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्‍होंने बताया कि अंजू कोरोनाकाल में एक वीडियो शूट के लिए टीम के साथ गुरुग्राम आई थीं। लॉकडाउन का समय था। उसने अपने शूट के लिए मेकअप आर्टिस्ट कविता को बुलाया। 



शूट के दौरान अंजू और कविता 22 दिनों तक साथ साथ रहे। कविता का केयरिंग नेचर मां को भी काफी पसंद था। अंजू ने बताया कि काम खत्म होने के बाद वह कविता को उसके घर छोड़ने गई तो अगले दिन कविता ने भी वापस उसके साथ चलने की बात कही।

बाद में भांजे और मां की मौत के वक्त कविता उसके दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही। कविता ने कहा कि उन्हें अपने फैसले पर गर्व है। उसकी पार्टनर अंजू उसका बहुत ध्यान रखती है। 



कविता ने कहा कि मुझे पता है कि हमारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होंगे। उस वक्त बुरा लगता है, जब लोग मेरे परिवार को इसमें घसीटते हैं।

बच्चे का प्‍लान कर रहीं अंजू-कविता

अंजू ने बताया कि एक बच्चा गोद लेने का भी प्लान बना रहे हैं। हम अनाथ आश्रम से आने वाले समय में एक बच्चा गोद लेंगे। पिछले वर्ष सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने समलैंगिक विवाह को वैध मानने से इनकार कर दिया था। 



बावजूद इसके दोनों जोड़ों को उससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं। दोनों का मानना हैं कि समलैंगिक विवाह को मान्यता नहीं दी गई है। इसलिए बच्चा गोद लेने भी आसान नहीं होगा, लेकिन दोनों एक दूसरे का साथ कभी भी नहीं छोड़ेंगे। 

इसे भी पढ़ें- मैं लेस्‍बियन नहीं, ना भाभी से जिस्मानी संबंध...कातिल काजल ने खोला मुंह; भाई-मां के कत्ल में नया मोड

12:30 IST, June 28th 2024