पब्लिश्ड 12:17 IST, October 13th 2024
ऑपरेशन 10! लॉरेंस की 'लाल डायरी' में इन लोगों के नाम, बाबा सिद्दीकी ने चुकाई सलमान से करीबी की कीमत?
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
Baba Siddique Shot Dead: एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर खबरों में है। पुलिस ने दो शूटरों का गिरफ्तार किया है जिनका दावा है कि लॉरेंस गैंग के हैं। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है लेकिन बताया जा रहा है कि सलमान को मैसेज देने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
ऐसा इसलिए क्योंकि बिश्नोई गैंग ना सिर्फ सलमान खान बल्कि सलमान से करीबी रखने वालों का भी अपना दुश्मन मानता है। एनआईए ने भी अपनी चार्जशीट में इस बात का जिक्र किया है। एनआईए की चार्जशीट में लॉरेंस के 'ऑपरेशन 10' का भी जिक्र किया गया है। बता दे की पिछले साल दिसंबर के आखिर में NIA के सामने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपना कबूलनामा दिया था।
लॉरेंस के टारगेट पर आखिर कौन-कौन
NIA के सामने लॉरेंस ने कबूल किया था कि कैसे वो कॉलेज पॉलिटिक्स से जुर्म की दुनिया मे आया। उसने बताया कि लॉरेंस के टारगेट पर सबसे पहला नाम सलमान खान का है। लॉरेंस बिश्नोई के मुताबिक, 1998 में सलमान खान ने एक फिल्ल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार किया था, काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है और यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को मौत के घाट उतारना चाहता है। इसके लिए लॉरेंस ने अपने सबसे करीबी संपत नेहरा को सलमान की रेकी के लिए भी मुंबई भेजा था, लेकिन संपत को हरियाणा एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया था।
लॉरेंस के लिस्ट में ये नाम भी
शगुनप्रीत, मैनेजर, सिद्धू मुसेवाला- शगुनप्रीत सिद्धू मुसेवाला का मैनेजर है। लॉरेंस के मुताबिक, लॉरेंस के बेहद करीबी विक्की मुद्दुखेड़ा के शूटर्स यानी कातिलों को शगुनप्रीत ने छिपने में मदद की थी। मनदीप धालीवाल, विदेश में मौजूद बमबीहा गैंग का लीडर लक्की पटियाल का बेहद करीबी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने NIA को बताया कि वो मनदीप को इसलिए मारना चाहता है क्योंकि इसने भी विक्की मुदुखेड़ा के कातिलों को शेल्टर देने में मदद की थी, इसने अपने गैंग का नाम thug life भी रखा हुआ है।
कौशल चौधरी, गैंगस्टर- लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक कौशल चौधरी ने ही विक्की मुद्दुखेड़ा के कातिलों भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी को हथियार मुहैया करवाये थे।
अमित डागर, गैंगस्टर- लॉरेन्स ने बताया कि विक्की मुद्दुखेड़ा के कत्ल की पूरी साजिश अमित डागर और कौशल चौधरी ने तैयार की थी।
सुखप्रीत सिंह बुद्धा, बमबिहा गैंग का दूसरा हेड- लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक देवेंद्र बमबिहा की मौत के बाद उसका गैंग सुखप्रीत सिंह ऑपरेट कर रह है। लॉरेंस के करीबी अमित शरण की हत्या के पीछे सुखप्रीत सिंह का हाथ है।
लकी पटियाला बमबीहा का हेड- लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक लक्की पटियाल मेरा दुश्मन गैंग है, लक्की के कहने पर ही मेरे करीबी और गोल्डी के भाई गुरलाल बरार का कत्ल किया गया था, इसने ही विक्की मुद्दुखेड़ा के शूटर्स और रेकी करने वालो को छिपने में मदद की थी।
रम्मी मसाना, गौण्डर गैंग का गुर्गा- लॉरेंस के कबूलनामे के मुताबिक, रम्मी मसाना से मुझे अपने मेरे कजन अमनदीप की हत्या का बदला लेना है वो मेरे दुश्मन गौण्डर गैंग का शार्प शूटर है।
गुरप्रीत शेखों, गौण्डर गैंग का सरगना- गुरप्रीत मेरे दुश्मन गौंडर गैंग का सरगना है और इसी ने मेरे कजिन को मारने के लिए रम्मी मसाना को हथियार मुहैया कराए थे। भोलू शूटर, सनी लेफ्टी और अनिल लठ , विक्की मुद्दुखेडा के कातिल। लॉरेन्स बिश्नोई के बताया कि भोलू शूटर, अनिल लठ और सन्नी लेफ्टी ये तीनो मेरे दुश्मन गैंग कौशल चौधरी के शूटर हैं। कौशल के कहने पर ही इन तीनों ने विक्की मुद्दुखेड़ा को मौत के घाट उतारा था।
मुसेवाला की हत्या के लिए हवाला से लॉरेंस ने 50 लाख रुपये कनाडा में गोल्डी बराड़ को भिजवाए थे। साल 2018 से लेकर 2022 के बीच लॉरेंस ने यूपी के खुर्जा से अपने करीबी गैंगस्टर रोहित चौधरी की मदद से आर्म्स सप्लायर कुर्बान चौधरी से करीब 2 करोड़ रुपये में 25 हथियार खरीदे थे जिसमें 9 MM की पिस्टल और AK 47 शामिल हैं, इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल सिद्धू मुसेवाला के कत्ल में हुआ था।
अपडेटेड 12:17 IST, October 13th 2024