sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:34 IST, April 2nd 2024

एक व्हाट्सऐप वीडियो कॉल ने कैसे किया शिवांश को सुसाइड करने पर मजबूर? नाली में कूदकर दी जान

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने जयपुर निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Edited by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Video Call
वीडियो कॉल | Image: pexels

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने जयपुर निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि 22 मार्च को बीटा-दो पुलिस थाना क्षेत्र के सेक्टर सिग्मा-चार की सोसाइटी में रहने वाले शिवांश महिंद्रा ने नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद पुलिस ने आत्महत्या के लिए विवश करने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में सोमवार शाम राजस्थान के जयपुर से अमित बर्मन (26) तथा संजीव बटोहिया (23) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आरोपियों ने 22 मार्च को शिवांश के मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप वीडियो कॉल किया था। इस दौरान उन्होंने उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच ली और वीडियो बना लिया, जिसे वायरल की धमकी देकर शिवांश से 25 हजार रुपये अपने बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी और रुपयों की मांग करने लगे ऐसे में विवश होकर उसी रात शिवांश ने आत्महत्या का कदम उठाया।

प्रवक्ता ने बताया कि मामले में अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।

अपडेटेड 11:08 IST, April 2nd 2024