sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:40 IST, January 26th 2025

प्रणव चैंपियन गिरफ्तार, खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फिल्मी स्टाइल में बरसाईं गोलियां, ‘गैंगवार’ जैसा माहौल

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रायफल और पिस्टल से उमेश कुमार के कार्यालय पर अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग की थी। पुलिस ने प्रणव चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Kunwar Pranav Singh Champion: जब पूरा देश रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस मनाया रहा था, उस वक्त उत्तराखंड के रुड़की में दो नेताओं के बीच ‘गैंगवार’ जैसा माहौल बन गया। खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बीच चल रहा सोशल मीडिया का विवाद पिस्टल, रायफल, फायरिंग और गाली गलौज तक पहुंच गई है।

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रविवार को फिल्मी स्टाइल में हथियार बंद लोगों के साथ पूरा लाव लश्कर लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर धावा बोल दिया। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने रायफल और पिस्टल से उमेश कुमार के कार्यालय पर अंधाधुंध कई राउंड फायरिंग की और जमकर उमेश कुमार को गालियां दी। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उमेश कुमार को धमकी भी देते नजर आए। इस मामले में पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया है।

चैंपियन के महल की बढ़ाई सुरक्षा

पूर्व बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, उमेश कुमार के आवास पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने के बाद देहरादून पहुंचे। रुड़की में बवाल और फायरिंग के बाद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने प्रणव सिंह चैंपियन को गिरफ्तार कर लिया। नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने उन्हें हरिद्वार पुलिस के हवाले करेगी। उमेश कुमार ने भी पलटवार की कोशिश की थी, जिसके बाद पुलिस ने प्रणव सिंह चैंपियन के महल की सुरक्षा बढ़ाई दी है। 

मैं इसका इलाज करुंगा- उमेश कुमार

दिन दहाड़े हुई ताबड़तोड़ फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल है। जब चैंपियन ने उमेश के कार्यालय पर फायरिंग की तो वो वहां नहीं थे। प्रणव सिंह की गोलीबारी का जवाब देने के लिए उमेश कुमार भी अपने समर्थकों के साथ कुंवर प्रणव के आवास की तरफ रवाना हुए। सामने आए वीडियो में उमेश के हाथ में पिस्टल भी नजर आ रही है। एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह पुलिस की मदद से उमेश कुमार को रोका।

प्रणव चैंपियन के आवास जाते उमेश कुमार को रोकती हुई पुलिस

यहां से शुरू हुआ विवाद

पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और उमेश कुमार के बीच शनिवार को अपशब्द कहने को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में देर रात उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ चैंपियन के कैंप कार्यालय और लंढौरा महल के बाहर पहुंचे थे। इसी बात का बदला लेने के लिए रविवार को प्रणव चैंपियन ने विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर धावा बोल दिया। प्रणव चैंपियन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हंगामे और गोलीबारी में एक विधायक समर्थक घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढ़ें: लाहौर तक गई 'भारत माता की जय' नारे की गूंज! वाघा-अटारी बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट में सीमा प्रहरियों ने PAK रेंजरों को ललकारा

अपडेटेड 21:13 IST, January 26th 2025