पब्लिश्ड 14:20 IST, July 27th 2024
राजस्थान : बीकानेर में युवती का फंदे से लटका शव मिला, दोस्त मिला बेहोश
राजस्थान के बीकानेर शहर में एक युवती का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। कमरे में युवती का दोस्त भी बेहोशी की हालत में मिला।
राजस्थान के बीकानेर शहर में एक युवती का शव उसके घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। कमरे में युवती का दोस्त भी बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 26 साल की युवती के पिता ने युवक जयराज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि यह युवक उसी कमरे में बेहोशी की हालत में मिला था, जहां युवती का शव फंदे से लटका मिला था।
पुलिस के मुताबिक, युवती मॉडलिंग करती थी और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि युवती का शव फंदे से लटका होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उसे एक युवक भी फर्श पर बेहोश पड़ा दिखा, जो मृतका का दोस्त बताया जा रहा है।
कुमार के अनुसार, लड़की के पिता ने युवक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 14:20 IST, July 27th 2024