पब्लिश्ड 20:32 IST, August 28th 2024
10 टीमें, 500 से अधिक CCTV और 3 दिन हाई अलर्ट, तब जाकर पकड़ में आया भीलवाड़ा का आरोपी बबलू शाह
Bhilwara News: भीलवाड़ा पुलिस ने मंदिर परिसर में गोवंश की कटी पूंछ फंकने के आरोप में बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद को गिरफ्तार किया है।
Bhilwara Violence: राजस्थान के भीलवाड़ा में मंदिर परिसर में गोवंश की कटी पूंछ मिलने के बाद भारी बवाल खड़ा हो गया था। शहर को दंगों की आग से बचाने के लिए पुलिस-प्रशासन 3 दिन से हाई अलर्ट पर था। शहर में रविवार को सांप्रदायिक तनाव के बाद सोमवार (26 अगस्त) को कई जगह बाजार बंद रहे। अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले का खुसाला करने के लिए पुलिस की 10 टीमें बनाई गई थी। एसपी राजन दुष्यंत खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे और पल-पल की अपडेट ले रहे थे। 3 दिन से पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर था। हर एंगल से जांच की गई, 500 से अधिक CCTV खंगाले गए। पुलिस लगातार आसपास के क्षेत्र में दबिश दे रही थी। घटना को अंजाम देने वाले बबलू शाह पुत्र निसार मोहम्मद को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। अन्य 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
मंदिर के पास गोवंश का अवशेष मिलने के बाद शहर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया था। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा था। प्रदर्शन के बाद शांति-व्यवस्था भंग करने के आरोप में 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।
अति संवेदनशील शहर
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी थी अगर जल्द से जल्द इस मामले का पर्दाफाश नहीं किया गया, तो फिर से उग्र आंदोलन होगा। राजस्थान में भीलवाड़ा को साम्प्रदायिक सौहार्द के लिजाहज से अति संवेदनशील शहर माना जाता है। इसी साल जून में भी मामूली विवाद को लेकर भीलवाड़ा में दो गुट आमने-सामने आ गए थे। मई-2022 में भी भीलवाड़ा में हिंसा की वारदात हुई थी और नवंबर-2022 में तनाव के हालात पैदा हो गए थे।
अपडेटेड 20:44 IST, August 28th 2024