sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:41 IST, July 28th 2024

J&K: आतंकी हमलों के बीच पुंछ में अब सख्त होगा पहरा, रात 9 बजे के बाद लोगों के घूमने पर लगा प्रतिबंध

Poonch: आतंकी हमलों के बीच जिला प्रशासन ने बड़ा आदेश जारी किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Indian Army Deploys More Troops in Jammu Region
Indian Army Deploys More Troops in Jammu Region | Image: PTI/ Representational

Poonch: आतंकी हमलों के बीच जिला प्रशासन ने बड़ा आदेश जारी किया है। रात 9 बजे से सुबह 4 बजे तक लोगों के जंगलों में घुमने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

आपको बता दें कि पिछले महीनों से जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन ने पुंछ की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोताही से निपटने का रास्ता ढूंढना शुरू कर दिया है।

जिला प्रशासन ने आदेश में क्या कहा?

जिला प्रशासन ने आदेश में कहा- 'सेना के अधिकारियों का कहना है कि कुछ नागरिक रात के समय शॉल या कंबल ओढ़कर जंगल में घूमते हैं। यह जानकारी सूरनकोट के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट के ध्यान में लाई गई है। जबकि, शरारती तत्वों द्वारा किसी भी राष्ट्र-विरोधी/असामाजिक गतिविधियों से निपटने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां ​​अक्सर किसी भी वक्त वन क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाती हैं। इस संदर्भ में इस परिपत्र के माध्यम से आम जनता को सूचित किया जाता है कि कोई भी व्यक्ति देर रात 09:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक किसी भी अनहोनी/अप्रिय घटना से बचने के लिए संबंधित सेना/पुलिस अधिकारियों से पूर्व अनुमति के बिना शॉल या कंबल आदि पहनकर वन क्षेत्रों में नहीं घूमेगा।'

J&K में 32 महीनों में 11 हमले, 48 मौतें

पिछले 32 महीनों में जम्मू क्षेत्र में दर्ज की गई मौतों की कुल संख्या 48 हो गई है। 32 महीनों के सभी हमलों की टाइमलाइन:

  • 27 जुलाई, 2024ः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुई गोलीबारी में सेना के मेजर रैंक के अधिकारी समेत 5 जवान घायल हुए।
  • 16 जुलाई, 2024: डोडा में आतंकी हमले में सेना के चार जवान शहीद हो गए।
  • 8 जुलाई, 2024: कठुआ जिले में एक सैन्य काफिले पर आतंकवादियों के हमले के बाद कार्रवाई में पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए।
  • 11-12 जून, 2024: दोहरे हमलों में 6 सैनिक घायल।
  • 9 जून, 2024: रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के आतंकवादियों के हमले में खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए।
  • 4 मई, 2024: पुंछ जिले में भारी आतंकवादी गोलीबारी की चपेट में आने से भारतीय वायु सेना का एक जवान शहीद हो गया और पांच अन्य घायल हो गए, जिसमें भारतीय वायुसेना का एक वाहन भी शामिल था।
  • 21 दिसंबर, 2023: कार्रवाई में चार सैनिक शहीद हो गए।
  • 22 नवंबर, 2023: कार्रवाई में दो कैप्टन समेत पांच सैनिक शहीद हो गए।
  • अप्रैल-मई 2023: दोहरे हमलों में 10 जवान शहीद।
  • 13 मई, 2022: कटरा में तीर्थयात्रियों की बस पर हमले में चार लोगों की मौत हो गई।
  • 14 दिसंबर, 2021: कार्रवाई में चार सैनिक शहीद हो गए।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा मामले में अब महिला आयोग की एंट्री, AAP विधायक दुर्गेश पाठक को भेजा समन

अपडेटेड 23:41 IST, July 28th 2024