पब्लिश्ड 13:10 IST, July 28th 2024
शादी का वादा कर युवती से कई बार रेप, गर्भपात के लिए किया मजबूर, आरोपी हुआ गिरफ्तार
Thane: महाराष्ट्र में मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से 28 वर्षीय एक व्यक्ति को एक युवती के साथ कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
Thane: महाराष्ट्र में मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से 28 वर्षीय एक व्यक्ति को एक युवती के साथ कई बार बलात्कार करने और उसे गर्भपात के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ठाणे पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
रबोडी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान रियासत इलियास कुरैशी के रूप में हुई है और वह एक दर्जी है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने 24 वर्षीय पीड़िता से दोस्ती की और शादी का वादा करके फरवरी 2022 से इस साल जनवरी के बीच कई बार उसके साथ बलात्कार किया। अधिकारी ने कहा, ''आरोपी ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई।''
ये भी पढ़ेंः पोर्न देख बगल में सो रही सगी बहन का किया रेप, फिर मां के सामने की हत्या...हैवान भाई की खौफनाक करतूत
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 13:10 IST, July 28th 2024