sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 00:11 IST, December 4th 2024

गगनगिर हमले में संलिप्त लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी को श्रीनगर में मार गिराया गया

जम्मू कश्मीर के गगनगिर के लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने यहां दाचीगाम वन क्षेत्र में मुठभेड़ में मारा गिराया।

Follow: Google News Icon
  • share
Lashkar commander among 3 killed in Srinagar
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI
Advertisement

जम्मू कश्मीर के गगनगिर में इस साल 20 अक्टूबर को सुरंग निर्माण स्थल पर हुए हमले के कथित तौर पर सूत्रधार रहे लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने यहां दाचीगाम वन क्षेत्र में मंगलवार को मुठभेड़ में मारा गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मार गिराये गए आतंकवादी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है। वह पिछले साल दक्षिण कश्मीर में प्रवासियों पर गोलीबारी सहित अन्य अपराधों में भी शामिल था।

गगनगिर में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास 20 अक्टूबर को हुए आतंकी हमले में एक स्थानीय चिकित्सक और छह अन्य लोगों की मौत हो गई थी। गगनगिर पर्यटन स्थल सोनमर्ग के नजदीक है।

हमले के बाद भट को शीर्ष श्रेणी के आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सोमवार रात दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

शुरुआती गोलीबारी हुई, लेकिन सुरक्षा बलों ने छिपे हुए आतंकवादी को भागने नहीं देने के लिए सुबह तक इंतजार करने का फैसला किया। मंगलवार की सुबह स्थिति तब और बिगड़ गई, जब आतंकवादियों ने तलाश दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में भट को मार गिराया गया।

कुलगाम जिले में कोइमोह का रहने वाला भट पिछले साल लापता हो गया था, खुफिया एजेंसियों ने उसके प्रतिबंधित आतंकवादी समूह से जुड़े होने की पुष्टि की थी।

कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन दाचीगाम: अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (लश्कर ए तैयबा) के रूप में हुई है। यह आतंकवादी गगनगिर में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।’’

सुरक्षा बल दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में और तलाश अभियान चला रहे हैं, ताकि भट के साथ मौजूद किसी भी अन्य आतंकवादी का पता लगाया जा सके।

श्रीनगर के बाहरी इलाके में स्थित दाचीगाम राष्ट्रीय

Updated 00:12 IST, December 4th 2024