sb.scorecardresearch

Published 09:13 IST, December 12th 2024

मुंबई में कुर्ला के बाद BEST बस ने फिर एक आदमी को कुचला, CST इलाके की घटना; CCTV में कैद

मुंबई से एक और हादसे की खबर सामने आई है। कुर्ला में हुए हादसे के बाद अब मुंबई के CST इलाके में एक और BEST बस ने एक आदमी को कुचल दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Best Bus Accident: मुंबई से एक और हादसे की खबर सामने आई है। कुर्ला में हुए हादसे के बाद अब मुंबई के CST इलाके में एक और BEST बस ने एक आदमी को कुचल दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना ने शहर को फिर से परेशान कर दिया। वहीं ये पूरे घटना सीसीटीव में कैद हो गई। कुछ दिन पहले ही मुंबई के कुर्ला में BEST बस दुर्घटना में 7 लोगों की जान चली गई। हादसे को लेकर पुलिस की शुरुआती जांच से पता चला है कि ड्राइवर को सही तरीके से ट्रेनिंग नहीं मिली थी और उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था। पु

लिस ने कहा कि बस ड्राइवर ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे बस की स्पीड तेज हो गई और वो कई गाड़ियों को टक्कर मारती हुआ और लोगों को कुचलती चली गई। जांच अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर कॉन्ट्रैक्ट पर था और 1 दिसंबर को ही बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (BEST) में शामिल हुआ था। मुंबई पुलिस ने बस के अंदर लगे CCTV कैमरों से कैप्चर की गई फुटेज जब्त की है। फुटेज के आधार पर पुलिस यात्रियों की पहचान करेगी और उनकी गवाही को मामले में प्रत्यक्षदर्शी के रूप में इस्तेमाल करेगी।

कुर्ला बस हादसा

सोमवार (9 दिसंबर) रात मुंबई के कुर्ला पश्चिम इलाके में BEST की एक बस ने पैदल यात्रियों को कुचला और कई गाड़ियों को टक्कर मारती हुई निकली। हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई जब रूट 332 पर बेस्ट बस के ड्राइवर ने गाड़ी से कंट्रोल खो दिया और भीड़भाड़ वाले कुर्ला रेलवे स्टेशन के पास एक सोसायटी की दीवार से जा टकराई। टक्कर लगने से पहले बेकाबू बस ने रास्ते में कम से कम 30-40 गाड़ियों को टक्कर मार दी।

कुर्ला बस हादसा की वीडियो भी मिली

ये पूरा हादसा इलाके में लगे CCTV के कैमरों में भी कैद हो गया। वीडियो फुटेज देखने से पता चलता है कि कैसे पलक झपकते ही ये हादसा और कितना खौफनाक था ये हादसा। CCTV वीडियो में एक BEST बस को एक संकरी सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है, जिसके दोनों तरफ वाहन खड़े हैं। बगल में एक ऑटोरिक्शा भी खड़ा है, जिसके पास दो युवक बातचीत में लगे हुए हैं। जैसे ही BEST बस आगे बढ़ती है, एक दूसरी इलेक्ट्रिक BEST बस संकरे रास्ते से तेजी से गुजरती है, ऑटो और पास खड़े व्यक्तियों में से एक से टकराती है। अनियंत्रित बस सड़क पर कई वाहनों से टकराती जा रही है, जिससे गाड़ियों के अंदर बैठे और आस-पास खड़े लोग घायल हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें : डॉक्टर ने बताया कैसे थमी आर्यन की सांसें? मां बेसुध, दूध की बोतल लिए खड़े थे लोग

Updated 11:17 IST, December 12th 2024