पब्लिश्ड 13:41 IST, August 15th 2024
कोलकाता रेपकांड: अस्पताल परिसर में घुसे प्रदर्शनकारी, पुलिस चौकी को फूंका, गवर्नर के सामने नारेबाजी
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कोलकाता में अब गुस्साए लोगों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की।
Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर मर्डर की घटना से लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। इसी बीच राज्यपाल सीवी आनंद बोस अस्पताल में मुआयना करने पहुंचे थे। राज्यपाल जैसे ही अस्पताल पहुंचे, उनके सामने घटना से नाराज डॉक्टर्स ने नारेबाजी की। राज्यपाल के सामने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स ने 'वी वॉन्ट जस्टिस' के नारे लगाए। इस दौरान राज्यपाल ने लोगों को न्याय का भरोसा दिलाया।
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने प्रदर्शनकारी डॉक्टरों और छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि तुम्हें न्याय मिलेगा। मैं यहां आपको व्यक्तिगत रूप से सुनने आया हूं। हम इससे लड़ेंगे और जीतेंगे। हम लोग आपके साथ हैं। मैं स्वयं को आपकी सेवा में समर्पित कर दूंगा।
मेडिकल कॉलेज में देर रात हुई तोड़फोड़
कोलकाता में देर रात गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में घुसकर तोड़फोड़ की। बताया जाता है कि अस्पताल के अंदर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को भी निशाना बनाया। उन्होंने अस्पताल परिसर में घुसकर हंगामा किया। वहां बने पुलिस बैरक में भी तोड़फोड़ की गई।
कोलकाता की घटना से देशभर में गुस्सा
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर के साथ कथित रूप से गैंगरेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 9 अगस्त को पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी। परिवार ने आरोप लगाया कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
अभी बलात्कार-हत्या की वीभत्स घटना ने पूरे देश में डॉक्टरों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। पिछले दिनों कोलकाता में पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी (पीजीटी) डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के विरोध में सैकड़ों डॉक्टरों के सड़कों पर उतरने से पूरे देश में गैर-आपातकालीन सर्जरी प्रभावित हुई। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की ओपीडी सेवाएं बुधवार को भी जूनियर डॉक्टरों के विरोध के कारण बंद रहीं, जबकि फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने इस घटना को लेकर ओपीडी सेवाओं को बंद रखने का अपना राष्ट्रव्यापी अभियान जारी रखा है।
अपडेटेड 14:21 IST, August 15th 2024