sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:36 IST, August 28th 2024

रेपकांड के दिन क्या हुआ, शक के घेरे में संजय रॉय का करीबी अनूप, पॉलीग्राफी टेस्ट में खोलेगा राज?

Kolkata Rape-Murder: कोलकाता रेप-मर्डर मामले में संजय रॉय के करीबी अनूप का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
CBI status report in Kolkata Rape-Murder Case
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: PTI

Kolkata Rape-Murder: कोलकाता रेप-मर्डर मामले में संजय रॉय के करीबी अनूप का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है। आपको बता दें कि ASI अनूप का पॉलीग्राफ टेस्ट कोलकाता CBI मुख्यालय में चल रहा है। 

जानकारी मिल रही है कि दिल्ली से आई विशेष टीम CFSL ये टेस्ट करा रही है।

मौका ए वारदात पर दिखे 3 संदिग्ध

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेमिनार रूम के बाहर शांतनु डे नजर आ रहे हैं। शांतनु वकील है और उन्‍हें  आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के मददगार (शैडो पार्टनर)  कहा जाता है। हालांकि वीडियो की पुष्टि रिपब्‍लिक भारत नहीं करता। लेकिन वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर शांतनु डे वहां क्या कर रहे थे।

इसके अलावा घटनास्थल पर संदीप घोष का करीबी फॉरेंसिक डॉक्टर देबाशीष सोम भी देखा गया है। उससे सोमवार को निजाम पैलेस में पूछताछ की गई है। वह आरजी कर अस्पताल का कर्मचारी नहीं है, लेकिन घटना के तुरंत बाद उसे सेमिनार रूम में देखा गया।

CM ममता का बड़ा ऐलान

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को BJP के बंगाल बंद के आह्वान पर निशाना साधा है। ममता ने कहा, बीजेपी के 12 घंटे के बंगाल बंद को राज्य को बदनाम करने की साजिश बताया और आरोप लगाया कि केंद्र में सत्ताधारी पार्टी डॉक्टर के रेप और हत्या मामले की जांच को पटरी से उतारना चाहती है। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने  बलात्कारियों को मौत की सजा देना के लिए विधेयक लाने की भी बात कही।

ममता बनर्जी ने कहा, अगले हफ्ते हम विधानसभा सत्र बुलाएंगे और बलात्कारियों के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित करने के लिए 10 दिनों के भीतर एक विधेयक पारित करेंगे। हम इस विधेयक को राज्यपाल के पास भेजेंगे। अगर वह इसे पारित नहीं करते हैं, तो हम राजभवन के बाहर धरना देंगे। यह विधेयक पारित होना ही चाहिए और वह इस बार जवाबदेही से बच नहीं सकते।

ये भी पढ़ेंः चोर को पकड़ा, मारापीटा, और प्राइवेट पार्ट में डाल दी मिर्ची; हैवानियत से हिल गया बिहार

अपडेटेड 15:57 IST, August 28th 2024