Published 14:41 IST, October 7th 2024
Kolkata Rape: ट्रेनी डॉक्टर को मिलेगा इंसाफ! CBI ने दाखिल की चार्जशीट, संजय रॉय के खिलाफ हैं सबूत?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। सीबीआई के इस चार्जशीट में मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं। चार्जशीट दाखिल होने के बाद अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही डॉक्टर बिटिया को इंसाफ मिल सकता है।
आपको बता दें कि आरोपी संजय रॉय स्थानीय पुलिस के साथ एक नागरिक स्वयंसेवक के रूप में काम कर रहा था। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में आरोपी संजय रॉय को लेकर कहा है कि उसने कथित तौर पर 9 अगस्त को पीड़िता के साथ तब अपराध किया जब वो एक ब्रेक के टाइम अस्पताल के सेमिनार रूम में सोने गई थी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में संजय रॉय को 9 अगस्त की सुबह 4.03 बजे सेमिनार रूम में दाखिल होते देखा गया है। कोलकाता पुलिस को घटनास्थल पर आरोपी का ब्लूटूथ हेडफोन भी मिला।
आमरण अनशन पर डॉक्टर्स
अमरण अनशन शुरू करने से पहले शुक्रवार को जूनियर डॉक्टरों ने कोलकाता के धर्मतला में डोरिना क्रॉसिंग पर धरना प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में जूनियर डॉक्टर्स ने राज्य सरकार को उनकी मांगें पूरी करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन मांगे पूरी की न होने पर डॉक्टर्स ने अमरण अनशन शुरू कर दिया।
इस मामले में कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी सीबीआई ने पूछताछ की और उनके कई तरह के टेस्ट भी किए गए, जिसके बाद उन पर ईडी ने भी शिकंजा कसा था। हालांकि, इससे पहले भी सीबीआई ने 25 सितंबर को इस मामले में दावा किया था कि पुलिस स्टेशन में सबूत बदले गए थे और कहा था कि फर्जी रिकॉर्ड बनाए गए थे।
इसे भी पढ़ें- UP: छेड़ोगे तो योगी छोड़ेंगे नहीं! देवरिया में बेटियों से छेड़खानी करने वाले मनचलों का हाफ एनकाउंटर
Updated 15:35 IST, October 7th 2024