sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:31 IST, September 9th 2024

'कोलकाता पुलिस ने जो एक्शन लिया CBI आज तक ना ले सकी', आरजी कर रेपकांड पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा

कोलकाता रेपकांड को लेकर टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा का बयान सामने आई है। टीएमसी नेता ने कहा कि पुलिस ने जो एक्शन लिया CBI आज तक ना ले सकी।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Shatrughan Sinha
शत्रुघ्न सिन्हा | Image: Shatrughan Sinha/Instagram

कोलकाता आरजी कर हॉस्पिटल में फीमेल डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता शत्रुघ्न सिन्हा का बेतुका बयान सामने आ है। TMC नेता ने कहा कि इस पूरे मामले में कोलकाता पुलिस ने जो एक्शन लिया वो CBI आज तक नहीं ले सकी है।

टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "जो हुआ है हमारी डॉक्टर लेडी के साथ, वो माफी के लायक नहीं है। मेरी पूरी संवेदना है और ये कामना है कि ऐसा किसी परिवार की बेटी के साथ ना हो। लेकिन जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो क्या इस पर कुछ और कहना उचित होगा? ऐसी घटना के लिए आप किसी भी मुख्यमंत्री को जिम्मेदार थोड़ी ना ठहरा सकते हैं। बंगाल की जो पुलिस ने जो एक्शन लिया शायद सीबीआई आज तक वो एक्शन नहीं ले सकी।"

सीएम ममता के इस्तीफे को लेकर क्या बोले TMC नेता

इससे एक दिन पहले भी टीएमसी नेता ने कहा था कि रेप को लेकर सख्त सजा के प्रावधान है और हमें उम्मीद है कि इसे जल्द ही राज्यपाल की मंजूरी मिल जाएगी और यह अन्य राज्यों को भी इसी तरह के कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगा। टीएमसी का मानना है कि ऐसी घटना पर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करना अनुचित है। जब मणिपुर, उत्तर प्रदेश के हाथरस और जम्मू के कठुआ से यौन शोषण से जुड़े मामले प्रकाश में आए तब किसी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था।

कोलकाता रेपकांड में हुई बड़ी पुष्टि

केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। इसकी जानकारी देते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमारे पास फॉरेंसिक रिपोर्ट है। एक बात स्वीकार की गई है। जब लड़की 9:30 बजे मिली थी, वो अर्धनग्न अवस्था में थी। जींस और अंडरगारमेंट उतारे हुए थे। इसके बाद बेंच ने फॉरेंसिक रिपोर्ट देखी।

सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि महिला डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान थे। उन्होंने नमूने लिए हैं, सीएसएफएल को भेजे हैं। तुषार मेहता ने कहा कि सीबीआई ने नमूने एम्स और अन्य सीएफएसएल को भेजने का निर्णय लिया है। नमूने किसने लिए, ये प्रासंगिक है। एसजी ने कहा कि नमूनों का परीक्षण बंगाल के सीएफएसएल में किया गया था।

CCTV फुटेज को लेकर खुलासा

इस पूरे मामले में एक और खुलासा सीसीटीवी फुटेज हो लेकर हुआ है। चीफ जस्टिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज है, जो ये बताती है कि वो (आरोपी) किस समय सेमिनार रूम में घुसता है और किस समय बाहर निकलता है। तो सुबह 4:30 बजे के बाद और पूरे दिन के दौरान की फुटेज है। क्या वो फुटेज सीबीआई को दी गई है। इस पर तुषार मेहता ने कहा कि हां हमने ली है और हमें घटनास्थल को फिर से बनाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: काम से घर लौट रही लड़की को मुस्लिम युवक ने छेड़ा, विरोध करने पर जान से मारने की दी धमकी

अपडेटेड 19:15 IST, September 9th 2024