पब्लिश्ड 12:50 IST, August 27th 2024
कोलकाता कांड में खुलासा, जिस बाइक से घूमता था दरिंदा संजय रॉय, पुलिस कमिश्नर के नाम पर है रजिस्टर्ड
कोलकाता रेप कांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वारदात के रात आरोपी संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर पंजीकृत है।
कोलकाता रेप कांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। वारदात के रात आरोपी संजय रॉय द्वारा इस्तेमाल की गई बाइक कोलकाता पुलिस कमिश्नर के नाम पर पंजीकृत है। आपको बता दें कि पूछताछ के बाद दो दिन पहले ही सीबीआई ने संजय रॉय की बाइक को जब्त किया था।
सीबीआई के अनुसार, आरोपी संजय रॉय की ये बाइक साल 2024 मई में रजिस्टर्ड कराई गई थी। पुलिस के नाम पर रजिस्टर्ड से बाइक से आरोपी ने नशे की हालत में 15 किलोमीटर का सफर तय किया था। बाइक पर केपी यानी कोलकाता पुलिस लिखा हुआ है। संजय खुद को पुलिसवाला बताकर धौंस दिखाता था।
मई 2024 में बाइक कराई गई थी रजिस्टर
सीबीआई के अनुसार संजय रॉय की बाइक 2024 मई में रजिस्टर कराई गई थी। इसी बाइक से संजय राय ने 9 अगस्त को नशे की हालत में 15 किलोमीटर का सफर तय किया था। अब सीबीआई इस पहलू पर काम कर रही है कि कहीं पुलिस और संजय रॉय के तार आपस में तो जुड़े नहीं हुए हैं।
कोलकाता मामले में सामने आया नया वीडियो
इस बीच कोलकाता केस में अब विपक्षी दलों ने सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का शव मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर कई लोगों की भीड़ का एक कथित वीडियो सामने आया है। वीडियो में तत्कालीन आरजी कर प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष, उनके वकील शांतनु डे, पुलिस और अस्पताल सुरक्षा कर्मचारी सेमिनार हॉल में दिखाई दे रहे हैं, जहां अपराध हुआ था।
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
अपडेटेड 13:36 IST, August 27th 2024