sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:51 IST, August 13th 2024

नीला कार्पेट, लाल कंबल, आंख में चश्‍मा...कोलकाता डॉक्‍टर रेप-मर्डर केस में हुआ कंपा देने वाला खुलासा

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कातिल ने ट्रेनी डॉक्‍टर को इतनी बुरी तरह से पीटा था कि उसके चश्मे चकनाचूर हो गए थे। कांच के टुकड़े उसकी आंखों में घुस गए

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
नीला कार्पेट, लाल कंबल, आंख में चश्‍मा...कोलकाता डॉक्‍टर रेप-मर्डर केस में हुआ कंपा देने वाला खुलासा
नीला कार्पेट, लाल कंबल, आंख में चश्‍मा...कोलकाता डॉक्‍टर रेप-मर्डर केस में हुआ कंपा देने वाला खुलासा | Image: ANI

Kolkata Doctor Rape Murder Case: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ जो कुछ हुआ, वैसी दरिंदगी शायद ही इससे पहले किसी ने सुनी या देखी हो। बेरहमी से पिटाई, शरीर के अंग-अंग फ्रैक्‍चर, रेप और अंत में हत्या...इस दरिंदगी पर पूरा देश रो रहा है। वहीं अब इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कातिल ने ट्रेनी डॉक्‍टर को इतनी बुरी तरह से पीटा था कि उसके चश्मे चकनाचूर हो गए थे। कांच के टुकड़े उसकी आंखों में घुस गए थे।

शरीर के हर अंग पर चोट के निशान

ट्रेनी डॉक्‍टर के पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट ने हिला कर रख दिया है। आरोपी संजय रॉय ने विरोध करने पर पीडि़ता को बुरी तरह पीटा था। उसके हर अंग पर चोट के गंभीर निशान मिले हैं। ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता के हाथ और चेहरे पर काटने के निशान मिले हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके चश्मे के कांच के टुकड़े आंखों में घुस गए थे। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता का सिर दीवार पर भी पटका था, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं।

सोते समय किया ट्रेनी डॉक्‍टर पर हमला

स्‍थानीय अखबारों की रिपोर्ट के मुताबिक घटना वाली रात पीडि़ता ने पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का भाला फेंक मुकाबला देखा था। इसके बाद वह आराम करने के लिए सेमिनार हॉल गई थी। पुलिस ने सात जूनियर डॉक्टरों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें से चार ने उस रात पीड़िता के साथ खाना खाया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि पीड़िता ने उस रात 11 बजे अपनी मां से बात की थी और बताया था कि उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया है। खाना खाने के बाद पीड़िता सेमिनार हॉल चली गई, जहां उसने एक लाल कंबल ओढ़ा और वहां नीले रंग के कार्पेट पर सो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उस पर हमला उस वक्त किया, जब वह सो रही थी।

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या आया सामने

  • ट्रेनी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट, आंखों और मुंह से खून बह रहा था
  • चेहरे और नाखून पर भी चोट के निशान थे
  • उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ और होठों पर भी चोट के निशान
  • गर्दन की हड्डी भी टूटी हुई पाई गई 

इसे भी पढ़ें- 5 KG आलू मतलब 5 हजार रुपए...यूपी का दारोगा कोडवर्ड में खेलता था रिश्वत का खेल; 'घी' की भी थी डिमांड
 

अपडेटेड 10:51 IST, August 13th 2024