sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:29 IST, January 6th 2025

Kolkata: हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण करीब 60 उड़ानों के परिचालन में हुई देरी

कोलकाता हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण लगभग 60 उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Navi Mumbai Airport Completes First Commercial Flight Test Successfully
Kolkata: हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण करीब 60 उड़ानों के परिचालन में हुई देरी | Image: PTI

कोलकाता हवाई अड्डे पर सोमवार को खराब दृश्यता के कारण लगभग 60 उड़ानों के परिचालन में देरी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घने कोहरे के कारण सुबह सात बजे से हवाई अड्डे पर कम दृश्यता प्रक्रियाएं (एलवीपी) लागू करनी पड़ीं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआईए) के निदेशक पी. रंजन बेउरिया के अनुसार सुबह सात बजकर 10 मिनट से नौ बजे तक किसी भी विमान का परिचालन नहीं किया गया और करीब 30 उड़ानों के आगमन तथा 30 के प्रस्थान में देरी हुई।

बेउरिया ने दावा किया कि…

इसके अलावा, कोलकाता आने वाली पांच उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन कर उन्हें दूसरे हवाई अड्डों पर भेजा गया। बेउरिया ने दावा किया कि हवाई अड्डे के टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई थीं।  उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे के बाद दृश्यता की स्थिति में सुधार हुआ और हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली पहली उड़ान एमिरेट्स की ईके-570 थी जिसने दुबई कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी। उन्होंने बताया कि एमिरेट्स का यह विमान सुबह नौ बजकर चार मिनट पर यहां पहुंचा।

ये भी पढ़ें - शीशमहल को पर्यटन स्थल घोषित करे दिल्ली सरकार, जनता देखना चाहती है- BJP

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 11:29 IST, January 6th 2025