Published 15:01 IST, October 28th 2024
केरल: पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया
केरल के कोल्लम जिले के वेलिचिक्कला में 35-वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।
Kerala News: केरल के कोल्लम जिले के वेलिचिक्कला में 35-वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मुत्तकावाऊ के चथानाझिकाथु वीडू के रहने वाले नवास के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, घटना रविवार रात करीब 10 बजे हुई।
एक गिरोह के हमला करने पर शुरू हुआ झगड़ा
सूत्रों के अनुसार, शाम के समय एक गिरोह ने नवास के भाई नबील और उसके दोस्त अनस पर हमला कर दिया, जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस ने बताया कि नवास ने हमलावरों का विरोध किया, इसके परिणामस्वरूप तीखी झड़प हुई और बाद में यह हिंसक हो गई।
हमलावरों में से एक ने चाकूसे किया वार
पुलिस के मुताबिक, झगड़े के दौरान हमलावरों में से एक ने चाकू निकाला और नवास पर वार कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “कन्नानेलूर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।” उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि हमलावरों का आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इस बीच, हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे घटनाक्रम का पता चलता है।
Updated 15:02 IST, October 28th 2024