Published 16:20 IST, June 13th 2024
MP: कठुआ में शहीद कबीर उइके का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई
जम्मू के कठुआ में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुए कबीर उइके का उनके पैतृक गांव पुलपुलडोह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
जम्मू के कठुआ में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुए कबीर उइके का उनके पैतृक गांव पुलपुलडोह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। पार्थिव शरीर दोपहर 12 बजे पुलपुलडोह लाया गया। जैसे ही उनकी पत्नी ने पार्थिव शरीर देखा। वह बिलख विलख कर रो पड़ी। सभी परिजनों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे।
शहीद कबीर उइके को राजकीय सम्मान और सामाजिक परंपरा से अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान सीआरपीएफ के आईजी, डीआईजी और एसएएफ के जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, एसपी मनीष खत्री, चौरई प्रभात मिश्रा और पुलिस महकमे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
आतंकियों से मुठभेड़ में घायल हुए थे कबीर
बता दें कि मंगलवार को कठुआ के गंगानगर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पोस्ट पर हमला किया था। इस पोस्ट में तैनात जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पोस्ट में तैनात कबीर उइके को सीने में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह अपने पीछे मां, भाई और पत्नी को छोड़ गए है।
पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल
जवान कबीर उइके के घायल होने की सूचना उनके परिवार को दी गई। घर के सभी परिजन उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। बुधवार को उन्होंने इलाज के दौरान मौत हो गई। इस खबर की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। शहीद की पत्नी मानने को तैयार नहीं है पति शहीद हो गए है। वह सदमे में है।
आठ दिन पहले आये थे घर
शहीद की मां ने बताया मेरा बेटा आठ दिन पहले घर आया था। उसकी भोपाल पोस्टिंग होने वाली थी। लेकिन भगवान को शायद मंजूर नहीं था। मेरा बेटा उससे पहले शहीद हो गया।
सम्पतिया उइके अंतिम संस्कार में हुई शामिल
प्रदेश की पीएचई मंत्री सम्पतिया उइके, सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व विधायक पंडित दुबे, प्रियवर सिंह सहित भाजपा के तमाम नेता शहीद कबीर उइके को अंतिम विदाई देने पहुंचे। सभी ने उन्हें नम आंखों से पुष्पहार अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर अंतिम विदाई दी।
दोपहर 12 बजे पहुंच निवास
बता दें कि शहीद कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर विशेष विमान से नागपुर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से पार्थिव शरीर विशेष वाहन से कड़ी सुरक्षा में उनके निवास स्थान लाया गया। रास्ते मे उनका जगह जगह लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान लोगों ने कबीर अमर रहे, कबीर जिंदाबाद के नारे लगाए।
Updated 16:32 IST, June 13th 2024