sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:34 IST, July 26th 2024

Kargil Vijay Diwas: केरल के राज्यपाल ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर पंगोडे सैन्य स्टेशन के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर सलिल एमपी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सैनिक और सैनिक भी मौजूद थे।

Follow: Google News Icon
  • share
Governor Arif Mohammad Khan
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान | Image: ANI

तिरुवनंतपुरम, 26 जुलाई (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शुक्रवार को 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राज्य की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पंगोडे सैन्य स्टेशन स्थित युद्ध स्मारक पर 1999 में हुए कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि खान ने एक साइकिल रैली यात्रा के समापन अवसर पर कार्यक्रम में भाग लिया। यह यात्रा 14 जुलाई को करगिल विजय दिवस रजत जयंती समारोह के तहत यात्रा पर निकली थी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि…

इस अवसर पर पंगोडे सैन्य स्टेशन के स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर सलिल एमपी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व सैनिक और सैनिक भी मौजूद थे। विज्ञप्ति में कहा गया कि सेवारत सैन्यकर्मियों की टीम ने कोट्टायम, अलप्पुझा, चंगनाचेरी, रन्नी, पत्तनमथिट्टा, कोट्टाराकारा, कोल्लम और किलिमानूर होते हुए 348 किलोमीटर की दूरी तय की।

वहीं, एक अलग रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि कोच्चि में दक्षिणी नौसैन्य कमान ने करगिल विजय दिवस मनाया और युद्ध स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसमें कहा गया, ‘‘यह अवसर हमारे सैनिकों के बलिदान की याद दिलाता है तथा यह राष्ट्रीय गौरव एवं कृतज्ञता का क्षण है।’’

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: ठाणे के ‘लॉज’ में मिला मृत व्यक्ति, अधिकारी ने दी जानकारी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 21:35 IST, July 26th 2024