Published 12:14 IST, July 25th 2024
करगिल दिवस पर शहीद की पत्नी को किया जाएगा सम्मानित, लाइट शो के जरिए युद्ध का मंजर दोहराएगी सेना
Kargil Diwas: करगिल दिवस के मौके पर शहीद की पत्नी को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बॉर्डर पर शहीदों को खास तरह से याद किया जाएगा।
Kargil Diwas: पूरा देश 26 जुलाई को करगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे है। करगिल युद्ध के शहीदों को देश शत-शत नमन कर रहा है। शहीदों की कुर्बानी को याद किया जा रहा है। 26 जुलाई को 25 साल पहले भारत के शेरों ने पाकिस्तानी सेना को खदेड़ कर भगाया था। करगिल दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल में मौजूद रहेंगे।
करगिल दिवस के मौके पर कारगील युद्ध में शहीद हुए हवलदार सुरेंद्र सिंह की पत्नी को जवान की बहादुरी के लिए सम्मानित किया जाएगा। देश के वीर जवानों ने अपनी मिट्टी और भारत मां की रक्षा के लिए शरहद पर खून की नदी बहा देते हैं, उन वीर सपूतों को संपूर्ण देश ऋणी होता है। चाहकर भी इन वीर सपूतों की कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता।
आज से करगिल में देशभक्ति जवानों के सिर चढ़कर बोलेगा। बॉर्डर पर भारतीय सेना के बहादुर जान की कुर्बानी देने वाले सपूतों को अनोखे अंदाज में याद करेंगे। करगिल युद्ध के अवसर पर तीन दिवसीय रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कई नायकों के साथ बलिदानियों के परिजन भी पहुंचे हैं। इस मौके पर पूरा द्रास भारत माता की जय के नारों से गूंज रहा है।
करगिल में अपने लहू के कतरे से भारत माता को वीरों ने किया सलाम
करगिल इस देश की वो धरती है, जहां भारत मां के दूतों ने अपने लहू के कतरे से अपनी मां, अपनी मिट्टी को सलामी दी थी। करगिल के युद्ध में भारत के 527 सपूतों ने अपने प्राण की आहुति दी थी। 1999 में करगिल का युद्ध पाकिस्तान के साथ हुआ था।
फूलों से सजाया जा रहा करगिल वॉर मेमोरियल
करगिल वॉर मेमोरियल को फूलों से सजाया जा रहा है। इतना ही नहीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्प वर्षा भी किए गए। श्रीनगर से करगिल के द्रास की 160 किलोमीटर की दूरी को दौड़ कर तय करने वाली सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल बर्षा राय ने करगिल वार मेमोरियल पर सलामी दी।
Updated 15:01 IST, July 25th 2024