Published 07:19 IST, July 26th 2024
Kargil Diwas: देश वीर सैनिकों का कर्जदार...,कारगिल विजय दिवस पर द्रास से बोले PM मोदी
भारत कारगिल विजय दिवस मना रहा है। 1999 में इसी दिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की सेना को खदेड़ा था। इस खास मौके पर पीएम मोदी कारगिल पहुंचे। यहां उन्होंने वीर शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि दी।
23:25 IST, July 26th 2024
पूरे दमखम से उपचुनाव लड़ेगी BJP- भूपेंद्र चौधरी
यूपी BJP अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने आज जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, लेकिन अभी तारीखें तय नहीं हुई हैं। निश्चित रूप से जैसे ही आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा की जाएगी, बीजेपी पूरे दमखम के साथ उपचुनाव लड़ेगी तैयारी। मुझे विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता BJP को आशीर्वाद देगी।"
23:21 IST, July 26th 2024
दिल्ली पहुंचे CM भजनलाल शर्मा
नीति आयोग की बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली पहुंचे।
22:34 IST, July 26th 2024
राजनाथ सिंह से मिले सुकांत मजूमदार
दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री और भाजपा सांसद सुकांत मजूमदार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।
22:33 IST, July 26th 2024
दिल्ली में जलभराव की स्थिति बहुत भयावह- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली में जलभराव की स्थिति बहुत भयावह है, लगातार हम देख रहे हैं कि थोड़ी बारिश में पानी भर जाता है। पहले भी बारिश होती थी लेकिन पानी 1-2 घंटे में निकल जाता था लेकिन अब अगर 10-12 घंटे जलभराव हो रहा है तो आप समझ सकते हैं कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने नालों की सफाई के नाम पर कितना बड़ा घोटाला किया है। केजरीवाल सरकार के तीन विभागों जल बोर्ड, PWD और MCD का काम इन नालों की सफाई करना था लेकिन तीनों ने मिलकर नालों की सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार किया जिसकी वजह से अब थोड़ी सी बारिश में भी जलभराव हो जाता है... अगर उनमें नैतिकता नाम की कोई चीज है तो उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।"
19:00 IST, July 26th 2024
अग्निवीरों के लिए छत्तीसगढ़ के CM का ऐलान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि अब छत्तीसगढ़ के सभी अग्निवीरों को उनकी सेवा के पश्चात पुलिस आरक्षक, वनरक्षक, जेल प्रहरी आदि पदों पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे..."
18:58 IST, July 26th 2024
चिराग पासवान का सवाल
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी के बयान पर कहा, "हमने हमेशा कहा है कि जिस आचरण की उम्मीद वे हमसे करते हैं, वह आचरण उनकी तरफ से भी होना चाहिए। जब उनकी(UPA) सरकार थी तब क्या हर राज्य का जिक्र करके राशि आवंटित की जाती थी। मैं दावे के साथ कहता हूं कि एक बजट ऐसा नहीं है जिसमें हर राज्य का जिक्र हो, समय-समय पर जिस राज्य को जरूरत पड़ी है उस राज्य को वह मदद दी गई है। मेरी समझ से परे है कि अगर एक राज्य का जिक्र किया गया है तो उसमें इतनी तकलीफ किस बात की है?"
18:57 IST, July 26th 2024
सुनीता केजरीवाल से मिलीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की।
18:25 IST, July 26th 2024
ममता बनर्जी पर शुभेंदु अधिकारी का हमला
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी ने CM ममता बनर्जी के बयान पर कहा, "लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ममता बनर्जी ने बार-बार कहा है उन्हें नीति आयोग पर भरोसा नहीं है, फिर वे बैठक में क्यों जा रही हैं? उन्होंने पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है, विदेश मामलों में दखल दे रही हैं और बंगाल को पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रही हैं, हिंदुओं का पलायन हो रहा है, जनसांख्यिकीय बदलाव हो रहा है, ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को देश से अलग करने की कोशिश कर रही है, हम उन्हें रोकेंगे।"
18:13 IST, July 26th 2024
कुछ दलों के लिए खुद की राजनीति देश से बड़ी- CM योगी
उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अग्निवी र योजना के लेकर युवाओं के मन में उत्साह है। 10 लाख अग्नि वीर भारतीय सेना में अपनी सेवा देने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। दुर्भाग्य है कि कुछ राजनीतिक दलों के लिए स्वयं की राजनीति देश से बड़ी हो गई है। वे देश की कीमत पर राजनीति करना चाहते हैं। उनका काम ही है कि हर प्रगति वाले कार्य में टांग अड़ाना, अनावश्यक व्यवधान पैदा करना, लोगों को भड़काना, गुमराह करना...लगातार उनके द्वारा ऐसा कृत्य किए जाते रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर भी विपक्ष ने लगातार गुमराह करने का प्रयास किया...हमें प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार के इस सेना रिफॉर्म्स के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए आगे बढ़ना चाहिए..."
18:12 IST, July 26th 2024
अग्निपथ को लेकर अफवाह फैलाई गई- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा, "अग्निपथ योजना में 4 साल के बाद 25% लोग फौज में जाएंगे और बाकी लोग अर्धसैनिक बलों में जाएंगे। एक भी जवान घर में नहीं बैठने वाला है, फिर भी विपक्ष की हताशा क्या है। अग्निवीर के 4 साल पूरे होने के बाद विपक्ष औंधे मुंह गिरेगी। प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही कहा है कि इस योजना को लेकर बहुत अफवाह फैलाई गई है..."
16:49 IST, July 26th 2024
अग्निपथ योजना बहुत अध्ययन करने के बाद लाई गई- अजय भट्ट
BJP सांसद अजय भट्ट ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा वह बिल्कुल सही है, विपक्ष बिल्कुल गलत बयानबाजी कर रहा है। अगर कोई गलत बात होती तो इतनी बड़ी संख्या में हमारी मातृशक्ति, बेटे-बेटियां नहीं आते, इसके लिए लोग दिन-रात तैयारी कर रहे हैं। ये (अग्निपथ योजना) बहुत अध्ययन करने के बाद लाई गई है।"
16:47 IST, July 26th 2024
गिरिराज सिंह का बयान
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री व RJD नेता राबड़ी देवी के बयान पर कहा, "वे राज्य की मुख्यमंत्री रह चुकी है, वे पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी है, पूर्व उपमुख्यमंत्री की माता हैं, उन्हें कुछ भी कहने का अधिकार है। आपातकाल के समय लालू जी जेल में थे और आज यही लोग कांग्रेसे की गोद में खेल रहे हैं।"
16:46 IST, July 26th 2024
राज्यपाल कलराज मिश्रा ने किया शहीदों को नमन
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा ने 25वें कारगिल विजय दिवस पर कहा, "कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है, हमारे जवानों ने जिस तरह अपने शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मनों को परास्त किया वह प्रसंशनीय है, मैं शहीदों के प्रति नतमस्तक होता हूं।"
15:33 IST, July 26th 2024
हमारे लिए गर्व का दिन- CM नायब सिंह सैनी
कारगिल विजय दिवस पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "यह हमारे लिए गर्व का दिन है। यह दिन हमारे सुरक्षा बलों के साहस और वीरता का प्रतिनिधित्व करता है। यह उनकी बहादुरी को याद करके उनका सम्मान करने का भी दिन है। यह दिन कारगिल नायकों के लिए समर्पित है।"
14:45 IST, July 26th 2024
MSP का कानून लेकर सरकार कब आएगी- रणदीप सिंह सुरजेवाला
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "...देश की संसद में सीधा सवाल पूछा गया कि सरकार MSP का कानून लेकर आएगी या नहीं? जुलाई 2022 से 2024 तक MSP का कानून लाने के लिए जो कमेटी पीएम मोदी ने बनाई गई थी उसकी रिपोर्ट कानून बनाने के लिए आई या नहीं?... देश के कृषि मंत्री ने इसका जवाब झूठ की जलेबी में ठुकरा दिया गया। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मोदी सरकार ने आज 72 करोड़ अन्नदाता किसान और मजदूरों का अपमान संसद के पटल पर किया है।
14:40 IST, July 26th 2024
राज्यपाल रमेश बैस शहीद स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि दी
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस पुष्पांजलि समारोह में शामिल हुए और शहीद स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
13:35 IST, July 26th 2024
पूरा देश सदैव शहीदों का ऋणी रहेगा- अरुण गोविल
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा,सैनिकों ने जो शहादत दी है उसके लिए हम उन्हें नमन करते हैं। पूरा देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।
12:40 IST, July 26th 2024
कारगिल युद्ध सबसे बड़ा इतिहास बना-मोहन यादव
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, हमारे सेना पर हमें गर्व है कि जिन्होंने हमारी देश की सुरक्षा की रक्षा की और यह युद्ध सबसे बड़ा इतिहास बना है...उनके बलिदान और साहस के एक अद्वितीय युद्ध में जीत का भारत का नया इतिहास बना है,..मैं सभी वीर सेनाओं को श्रद्धांजलि देता हूं और देश उनके साथ खड़ा है।
12:35 IST, July 26th 2024
शौर्य स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में शौर्य स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी।
11:33 IST, July 26th 2024
भारत क्षणभर के लिए भी असुरक्षित नहीं- राज्यवर्धन राठौड़
25वें कारगिल विजय दिवस पर राजस्थान मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, "युद्ध के इतिहास के अंदर एक नया युग आया जहां भारत के सेना ने अभूतपूर्व साहस दिखाया और हमारे योद्धाओं ने अपना बलिदान देकर भारत को सुरक्षित किया..आज हम अपने योद्धाओं को याद करते हैं और ये संकल्प लेते हैं कि ऐसा समय कभी नहीं आने देंगे। जब भारत के साथ कोई धोखा करेगा और भारत क्षणभर के लिए असुरक्षित रहेगा..."
11:21 IST, July 26th 2024
ये दिवस भारत के इतिहास में स्वर्ण पन्नों में लिखा जाएगा-पीएम मोदी
25वें कारगिल विजय दिवस पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा, "1999 में कारगिल युद्ध में हमारे वीर जवानों ने त्याग और तपस्या से अपने प्राणों का बलिदान कर भारत को विजय दिलाया और पाकिस्तान के सेना को हराया। ये दिवस भारत के इतिहास में स्वर्ण पन्नों में लिखा जाएगा। आज मैं उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आया हूं। हम उन सभी को याद करते हैं और नमन करते हैं...मैं हमारे वीर जवानों को पुन: श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"
11:19 IST, July 26th 2024
अग्निवीर योजना सेना द्वारा किए गए जरूरी सुधार का एक उदाहरण-पीएम मोदी
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...हमारी सेनाओं ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लिए हैं। सेना द्वारा किए गए जरूरी सुधार का एक उदाहरण अग्निवीर योजना भी है। दशकों तक संसद तक अनेक कमेटी तक में सेनाओं को युवा बनाने पर चर्चाएं होती रहीं। भारत की सैनिकों की औसत आयु ग्लोबल औसत से अधिक होना हम सभी की चिंता बढ़ाता रहा है। इसलिए ये विषय वर्षों तक अनेक कमेटियों में भी उठा। लेकिन देश की सुरक्षा से जुड़ी इस चुनौती के समाधान की पहले इच्छाशक्ति नहीं दिखाई दी।
10:34 IST, July 26th 2024
पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है-PM मोदी
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए उसे मुंह की खानी पड़ी लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वो आतंकवाद के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। लेकिन आज जब मैं उस जगह से बोल रहा हूं जहां आतंक के आकाओं को मेरी आवाज सीधे सुनाई पड़ रही है मैं आतंकवाद के इन सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि उनके नापाक मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। आतंकवाद को हमारे जाबाज पूरी ताकत से कुचलेंगे। दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
10:32 IST, July 26th 2024
पाकिस्तान ने अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया-PM मोदी
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कारगिल में हमने केवल युद्ध नहीं जीता था। हमने सत्य, संयम और सामर्थ का अद्भुत परिचय दिया था। भारत उस समय शांति के लिए प्रयास कर रहा था। बदले में पाकिस्तान ने फिर एक बार अपना अविश्वासी चेहरा दिखाया। लेकिन सत्य के सामने असत्य और आतंक की हार हुई।
10:22 IST, July 26th 2024
देश हमारी सेना के महानायकों का सदा सर्वदा ऋणी है-PM मोदी
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज लद्दाख की ये महान धरती कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने की साक्षी बन रही है। कारगिल विजय दिवस हमें बताता है कि राष्ट्रीय के लिए दिए गए बलिदान अमर होते हैं। दिन, महीने, वर्ष, सदियां गुजरती हैं, मौसम भी बदलते हैं लेकिन राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वालों के नाम अमिट रहते हैं। ये देश हमारी सेना के पराक्रमी महानायकों का सदा सर्वदा ऋणी है..."
09:49 IST, July 26th 2024
PM मोदी ने करगिल में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिवारों से मुलाकात भी की।
09:40 IST, July 26th 2024
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि
25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि दी।
09:29 IST, July 26th 2024
कारगिल युद्ध स्मारक पहुंचे नौसेना प्रमुख
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने लद्दाख में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी।
09:26 IST, July 26th 2024
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने द्रास में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
09:23 IST, July 26th 2024
कोलकाता के विजय स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि
आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राम चंद्र तिवारी कोलकाता के विजय स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
09:21 IST, July 26th 2024
सीएम योगी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
25वें कारगिल विजय दिवस 2024 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्मृतिका युद्ध स्मारक पर कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि दी।
08:26 IST, July 26th 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "आज कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर हम 1999 के युद्ध में बहादुरी से लड़ने वाले बहादुर सैनिकों की अदम्य भावना और साहस को याद करते हैं। उनकी अटूट प्रतिबद्धता, वीरता और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे। उनकी सेवा और बलिदान हर भारतीय और हमारी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।"
07:30 IST, July 26th 2024
हर भारतीय के लिए आज का दिन बहुत खास है-PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी आज 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे। पीएम मोदी ने अपने X पोस्ट में लिखा, हर भारतीय के लिए बहुत खास दिन है। हम 25वां कारगिल विजय दिवस मनाएंगे। यह उन सभी को श्रद्धांजलि देने का दिन है जो हमारे देश की रक्षा करते हैं। मैं कारगिल युद्ध स्मारक जाऊंगा और हमारे बहादुर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा। शिंकुन ला सुरंग परियोजना के लिए भी काम शुरू होगा। यह परियोजना लेह से कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर खराब मौसम के दौरान।
07:26 IST, July 26th 2024
कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि
कारगिल युद्ध में प्राणों की आहुति देने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वें कारगिल विजय दिवस में शामिल होंगे।
07:16 IST, July 26th 2024
25वें विजय दिवस के मौके पर द्रास जाएंगे PM मोदी
पीएम मोदी आज द्रास में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद पीएम मोदी दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का शिलान्यास करेंगे। पीएम नीमू-पदम-दारचा एक्सिस पर बनने वाली शिंकुन ला टनल की वर्चुअल तरीके से शुरुआत करेंगे। बता दें कि ये सुरंग 15,800 फुट की ऊंचाई पर बनाई जा रही है। इस मौके पर पीएम मोदी देश को संबोधित भी करेंगे।
Updated 23:33 IST, July 26th 2024