sb.scorecardresearch

Published 16:02 IST, June 27th 2023

कानपुर में मौलाना की काली करतूत, नशीला दवा खिलाकर छात्रा के साथ मदरसे में किया दुष्कर्म

छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि 22 जनवरी 2022 को मौलाना ने पत्नी के बीमार होने का बहाना बनाकर उसे घर बुलाया था।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर | Image: self

Kanpur News: यूपी के कानपुर में एक मौलाना की काली करतूत सामने आई है। मदरसे के एक मौलाना पर छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मौलाना ने उसके अश्लील फोटो  और वीडियो भी बनाए हैं और वह वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मामला कानपुर के बिठुर का है। यहां मदरसे में पढ़ने वाली एक पूर्व छात्रा ने मौलान पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। छात्रा ने बताया कि मौलाना कारी मोहम्मद अहमद अपने घर पर ही मदरसा का संचालन करता था। 2018 में उसने मदरसा छोड़ दिया था, लेकिन मौलाना उसे मदरसे में काम करने के बहाने से बुलाता और उसके साथ अश्लीलता करता था।

खाने में मौलाना ने मिलाया नशीला पदार्थ 

छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि 22 जनवरी 2022 को मौलाना ने पत्नी के बीमार होने का बहाना बनाकर उसे घर बुलाया। फिर उसने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे खिला दिया। बेहोशी की हालत में मौलाना ने ना सिर्फ छात्रा के साथ दुष्कर्म किया बल्कि उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 17 मई 2023 को मौलाना ने फिर घर बुलाकर दुष्कर्म किया। 

मौलाना की काली करतूत 

आखिरकार मौलाना की काली करतूत से आजिज होकर छात्रा ने परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजनों ने सोमवार, 26 जून को मौलाना के खिलाफ बिठूर थाने में रेप की FIR दर्ज कराई है। पीड़िता की  शिकायत के बाद से ही मौलाना फरार हो गया था मगर पुलिस ने तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। 

थाने में पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत

घटना के संबंध में ADSP लखन यादव ने बताया की बिठूर थाना क्षेत्र के नारामउ में एक पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमे उसने बताया की क्षेत्र के ही मदरसे के मौलाना कारी मोहम्मद अहमद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया है। पीड़िता की शिकायत पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलवी की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद बिठूर पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। मौलाना ने पुलिस की पूछताछ में घटना को स्वीकार किया है। 

यह भी पढ़ें: ‘पानी में आग लगानी…’ अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में लड़की ने किया ‘अश्लील डांस’, Viral Video पर पुलिस का एक्शन

Updated 16:02 IST, June 27th 2023