sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:00 IST, September 2nd 2024

कन्नौज रेपकांड: डिंपल का करीबी नवाब बुरा फंसा,DNA में रेप की पुष्टि के बाद फास्ट ट्रैक में होगी सजा?

कन्नौज रेपकांड के आरोपी नवाब सिंह का डीएनए नाबालिग पीड़िता के साथ मैच कर गया है। अब देखना ये होगा कि क्या आरोपी को फास्ट ट्रैक नेम सजा होती है या नहीं।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Kannauj Rape Case
कन्नौज रेपकांड | Image: ANI/Republic

कन्नौज रेप केस में समाजवादी पार्टी का नेता नवाब सिंह का डीएनए सैंपल मैच हो गया। DNA सैंपल मैच होने के बाद से बवाल मचा हुआ है। वहीं समाजवादी पार्टी की विचारधारा और सत्यता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ध्यान देने वाली बात ये है कि मामले का आरोपी नवाब सिंह समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और उनकी पत्नी एवं सपा सांसद डिंपल यादव का करीबी रह चुका है।

बता दें, सपा नेता नवाब सिंह को लेकर ये बात तो साफ हो गई है कि रेप उसने ही किया था। अब देखना ये होगा कि क्या फास्ट ट्रैक कोर्ट में आरोपी को फांसी की सजा मिलती है या फिर कानून और संविधान का लचीलापन एक और बलात्कारी को मौत की सूली पर लटकने से पहले खुद को बचाने के तमाम हथकंडे अपनाने का मौका देता है।

डिंपल यादव का प्रतिनिधि रह चुका है नवाब सिंह

जानकारी के अनुसार मामले का आरोपी सपा सांसद डिंपल यादव और अखिलेश यादव का करीबी रहा है। नवाब डिंपल यादव का प्रतिनिधि रहा है। वहीं ये शख्स अखिलेश यादव का खासमखास बताया जाता है। हालांकि, जब नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया तो सपा नेताओं ने भी नवाब सिंह से पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया। आरोपी नवाब समाजवादी पार्टी से पूर्व ब्लॉक प्रमुख भी रह चुका है।

कन्नौज का मिनी CM

एक वक्त था जब कन्नौज में नवाब सिंह यादव की तूती बोलती थी। कभी लोग उसे मिनी CM के नाम से जानते थे। कन्नौज में नवाब सिंह यादव के नाम का सिक्का चलता है। बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दावा किया किया कि नवाब सिंह यादव सपा का कोई छुटभैया नेता नहीं है, बल्कि डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि रहा है। राजनीतिक पहुंच के साथ-साथ नवाब सिंह यादव आर्थिक रूप से भी मजबूत है। नवाब सिंह यादव एक वकील भी है और कन्नौज में चंदन होटल के नाम से उसका एक होटल भी है। इसके अलावा चौधरी चंदन सिंह डिग्री कॉलेज का मालिक और एक कोल्ड स्टोरेज भी है।

बीजेपी ने सपा को घेरा

डीएनए रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज तो स्पष्ट हो गया कि चाहे कोलकाता हो, चाहे केरल हो या फिर कन्नौज हो, इंडी एलियांस का केवल एक ही उद्देश्य है, बेटी को न्याय मत दिलाओ, बलात्कारी बचाओ और सत्य की आवाज दबाओ।

नवाब यादव ने बेटी के साथ जघन्य अपराध किया- शहजाद

पूनावाला ने कहा कि कन्नौज के मामले में जिस प्रकार से समाजवादी पार्टी ने खुलकर नवाब यादव का समर्थन किया था, जूही सिंह ने कहा बेटी का नार्को टेस्ट हो, बेटी का डीएनए टेस्ट हो, क्यों गई तो नौकरी मांगने के लिए और आज डीएनए टेस्ट होने के बाद पता चल रहा है कि नवाब यादव ने ही बेटी के साथ जघन्य अपराध किया था। परंतु किस प्रकार से संरक्षण दिया गया। इसी प्रकार से संरक्षण अयोध्या में दिया गया मोइन खान को, जब उसने 12 साल की निषाद बच्ची के साथ बलात्कार किया। मतलब समाजवादी पार्टी के साथ हमें हमेशा बलात्कारियों के साथ।

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को BJP से जोड़कर MP-MLA बनाने का क्या है PM मोदी का प्लान? सदस्यता अभियान के दौरान खुद बताया

अपडेटेड 21:15 IST, September 2nd 2024