Published 09:35 IST, November 27th 2024
UP: डिवाइडर से टकरा दूसरी लेन पर पुहंची स्कॉर्पियो, ट्रक से हुई टक्कर में 5 डॉक्टरों की मौके पर मौत
कन्नौज-लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे भीषण सड़क हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। लखनऊ से आगरा जा रही एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर ट्रक में टक्कर मार दी।
Kannauj Lucknow Agra Expressway Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टरों की मौत हो गई है। सभी लखनऊ से एक शादी समारोह में शामिल होकर आगरा लौट रहे थे। हादसा बुधवार को सुबह करीब 4 बजे कन्नौज-लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। कार में 6 लोग सवार थे। जिनमें एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
बुधवार को कन्नौज-लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे भीषण सड़क हादसे में 5 डॉक्टरों की मौत हो गई। लखनऊ से आगरा जा रही एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले सभी सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टर थे। हादसे में उनका एक साथी घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तेज रफ्तार की वजह से हादसे की आशंका
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कन्नौज,अमित कुमार आनंद ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ दूसरी तरफ आकर ट्रक से टकरा गई। घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। एक व्यक्ति घायल है। मृतक डॉक्टर थे। सभी के परिवारजनों को सूचित कर दिया गया है।
चार डॉक्टर और एक लैब टेक्नीशियन की मौत
पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो कार चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। डिवाइडर से टकराने के बाद कार सड़क के दूसरी ओर जा गिरी, जिसके बाद एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। चार डॉक्टर और एक लैब तकनीशियन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। PG का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तिर्वा में भीमराव आंबेडकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
मारे गए लोगों की लिस्ट
मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है।
Updated 18:01 IST, November 27th 2024