sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:06 IST, December 11th 2024

अतुल सुभाष सुसाइड मामले पर ये क्या कह गईं कंगना रनौत, बोलीं- ...99% शादियों में पुरुषों की गलती

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि 99 प्रतिशत शादियों में पुरुषों की गलती होती है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut on Atul Subhash Suicide Case
AI इंजीनियर सुसाइड मामले पर कंगना रनौत का बयान | Image: x

Kangana Ranaut on AI Engineer Suicide Case: बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड ने पूरे देश को सकते में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर नई बहस छिड़ी हुई है। अब इस मामले पर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि लड़के से उसकी सैलरी से ज्यादा मांगा जा रहा था जिसके प्रेशर में आकर उसने खुदकुशी जैसा बड़ा कदम उठा लिया। उन्होंने यह भी कहा कि 99 प्रतिशत शादियों में पुरुषों की गलती होती है।

अतुल सुभाष आत्महत्या मामले पर भाजपा सांसद कंगना रनौत कहती हैं कि 'इस तरह के मामलों के लिए एक अलग बॉडी होनी चाहिए। शादी जब तक भारतीय परंपराओं से बंधी हुई है तब तक ठीक है। लेकिन लोग  कम्युनलिज्म और सोशलिज्म के नाम पर शादी को धंधा बना लेंगे... ये सू निंदनीय है। उस लड़के (अतुल) से वसूली की जा रही थी जो कि उसकी क्षमता से बाहर थी। युवाओं पर इस तरह का बोझ नहीं होना चाहिए। प्रेशर में आकर लड़के ने इस तरह का कदम उठाया है।'

'मामला निंदनीय लेकिन…'

कंगना रनौत ने आगे कहा, 'मैं स्तब्ध हूं। उनका वीडियो दिल दहला देने वाला है... मामला साम्यवाद, समाजवाद और नारीवाद से भरा हुआ है। करोड़ों की उगाही जो उनकी क्षमता से परे थी, निंदनीय है... फिर भी, हम दूसरी महिलाओं को प्रताड़ित करने के लिए एक गलत महिला का उदाहरण नहीं दे सकते। 99% शादियों में पुरुषों की गलती होती है।'

अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में आत्महत्या की

अतुल सुभाष ने अपने बेंगलुरु स्थित आवास पर आत्महत्या की। उसने 24 पन्नों का एक नोट छोड़ा, जिसमें अपनी पत्नी और उसके परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अतुल सुभाष के सुसाइड केस में फिलहाल उनकी पत्नी समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसमें एक न्यायाधीश का नाम भी शामिल है। अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत के आधार पर एफआईआर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई। एफआईआर बीएनएस की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और धारा 3 (5) (जब दो या दो से अधिक लोग एक समान इरादे से कार्य करते हैं तो संयुक्त आपराधिक दायित्व स्थापित करता है) के तहत दर्ज की गई है।

सुसाइड से पहले अतुल ने बनाया था वीडियो

अतुल ने सुसाइड से पहले 90 मिनट का वीडियो बनाने के साथ 24 पेज का एक लेटर भी लिखा है जिसमें पत्नी निकिता सिंघानिया के पैसों की डिमांड का जिक्र किया गया है। अतुल ने अपने नोट में लिखा है कि- उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया ने केस खत्म करने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगे। तलाक के बदले हर महीने दो लाख रुपये के गुजारा भत्ता की डिमांड की। बेटे का चेहरा तक नहीं देखने दिया। निकिता के पिता की शादी के बाद बीमारी से मौत हुई लेकिन ससुरालवालों ने हत्या की FIR दर्ज करा दी।

इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत पर सोशल एक्टिविस्ट बरखा त्रेहान ने भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ये सिस्टम का फेलियर है जिससे परेशान होकर अतुल सुभाष ने सुसाइड किया है। अतुल की मौत के बाद परिवार की शिकायत पर पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: 'सदन में भेदभाव करते और हेडमास्टर की तरह...', सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने पर बोले खड़गे

अपडेटेड 17:09 IST, December 11th 2024