sb.scorecardresearch

Published 12:33 IST, March 26th 2024

सुप्रिया श्रीनेत के आपत्तिजनक पोस्ट पर कंगना की फिर आई प्रतिक्रिया- मंडी छोटा काशी है, इतनी भद्दी...

सुप्रिया श्रीनेत के आपत्तिजनक पोस्ट पर कंगना ने फिर पलटवार किया है। कंगना ने कहा,किसी भी महिला को अपमानित करना गलत है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Kangana Ranaut
Kangana Ranaut | Image: Kangana Ranaut/Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के लंबे समय से चुनाव लड़ने की अटकले आ रही थी अब पिक्चर बिल्कुल साफ हो गया है कि इस बार चुनावी मैदान में कंगना भी उतर रही है। BJP ने कंगना को हिमाचल के मंडी से उम्मीदवार बनाया है। मगर इस ऐलान के बाद ही कांग्रेस के खेमे में खलबली मची गई है। कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने कंगना को लेकर ऐसी विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद सियासत गरमा गई है। अब कंगना ने एक बार फिर कांग्रेस नेता पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

बॉलीवुड क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अब सियासी मैदान में उतरने वाली है। बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के बाद कंगना नए सफर पर निकली है। भले ही कंगना सक्रीय राजनीति में नहीं रही हो मगर वो पीएम मोदी और बीजेपी से काफी प्रभावित रही है। चाहे राम मंदिर का मुद्दा हो या कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने का वो हमेशा ही विपक्ष के उठाए सवाल पर पलटवार करतीं नजर आईं है। अब एक बार फिर कंगना ने कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रीय श्रीनेत के अपने उपर उठाए सवाल पर पलटवार किया है। 

सुप्रिया श्रीनेत पर कंगना का पलटवार

सुप्रिया श्रीनेत के आपत्तिजनक पोस्ट पर कंगना ने फिर पलटवार किया है। चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले कंगना ने कहा, "मैंने उस विषय पर जवाब दिया है। मुझे नड्डा जी ने दिल्ली बुलाया है, हमारी बैठक होगी इसके बाद ही मैं क ई प्रतिक्रिया दे पाऊंगी। एक अभिनेत्री और महिला होने के नाते या फिर तमाम महिलाएं जिनका कोई भी पेशा हो, वे सभी महिला सम्मान की पात्र हैं। किसी भी महिला को अपमानित करना ग़लत है... मंडी को छोटा काशी कहा जाता है... उसके बारे में इतनी भद्दी टिप्पणी करना कष्टदायक है..."

सुप्रिया श्रीनेत का विवादित ट्वीट

‘क्या भाव चल रहा है मंडी में…’ कंगना के चुनाव लड़ने के ऐलान पर कुछ ऐसा लिखा था सुप्रिया श्रीनेत ने जिन्होंने अपने एक ट्वीट से लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सुप्रिया श्रीनेत की इस ट्वीट की हर तरफ आलोचना हो रही है। BJP इसे लेकर कांग्रेस पर हमलावर हो रही है। विवादों में घिरने के बाद सुप्रिया श्रीनेत की सफाई सामने आई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को 2 घंटे के लिए हैक कर लिया गया था।

यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस की महिलाओं के प्रति घिनौनी सोच...',मनोज तिवारी का पलटवार
 

Updated 13:18 IST, March 26th 2024