अपडेटेड 6 September 2021 at 19:55 IST
JNVST 2021 Exam Date: MP के 2 जिलों में 29 सितंबर को होगी नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स
मध्य प्रदेश के दो जिलों में एनवीएस (Navodaya Vidyalaya Samiti) की परीक्षा 29 सितंबर 2021 को फिर से निर्धारित की गई है।
- भारत
- 2 min read

JNVST 2021 Exam Date: नवोदय विद्यालय समिति (Navodaya Vidyalaya Samiti) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट, जेएनवीएसटी 2021 को आयोजित करने की तारीख को फिर से शेड्यूल किया है। बता दें कि एनवीएस (NVS) ने एक नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक, "मध्य प्रदेश के दो जिलों में एनवीएस की परीक्षा 29 सितंबर 2021 को फिर से निर्धारित की गई है।" सभी उम्मीदवार जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है और जो प्रवेश परीक्षा में मौजूद होंगे, वह परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी नवोदय विद्यालय समिति के अधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
एनवीएस द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “प्रशासनिक कारणों से मध्य प्रदेश के श्योपुर और शिवपुर जिलों के लिए परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है। JNVST 2021 छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई थी। परीक्षा केंद्र पर COVID-19 दिशानिर्देशों का पालन किया गया था। लेकिन यह परीक्षा 16 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: BHU Admission 2021: यूजी, पीजी कोर्स के लिए आवेदन करने आखिरी मौका आज, जल्दी करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2021 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test 2021) सत्र 2O21-22 के लिए क्लास 6 में प्रवेश के लिए, जो पहले 11 अगस्त को निर्धारित की गई थी, वह अब 26 सितंबर रविवार को मध्य प्रदेश के केवल दो जिला श्योपुर और शिवपुरी में किसी प्रशासनिक कारणों की वजह से फिर से निर्धारित की गई है।
Advertisement
बता दें कि जिन छात्रों ने जिला श्योपुर और शिवपुरी से क्लास ‘VI JNVST 2O21’ के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
VI JNVST 2O21: जेएनवीएसटी कक्षा 6 की परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीख
- मध्य प्रदेश के दो जिलों में जेएनवीएसटी कक्षा 6 की तारीख- 29 सितंबर, 2021
JNVST 2021: जेएनवीएसटी कक्षा 6 की परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तररीका
- जिन उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है वह आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर जाएं
- आपके स्क्रीन पर एक होमपेज खुलेगा
- अपने होमपेज पर दिए गए लिंक 'एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' पर क्लिक करें
- अब आपके सिस्टम में एक नया पेज खुलेगा, अब उस बॉक्स में अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालें
- आपका एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर दिखेगा, सभी डिटेल्स को देखकर उसे डाउनलोड करें
जेएनवीएसटी 2021 (JNVST 2021) में पूरे भारत में 11,526 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 14 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। बता दें कि इस परीक्षा के जरिये 47,000 छात्रों को चुना जाएगा।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 September 2021 at 19:53 IST