sb.scorecardresearch

Published 08:46 IST, December 19th 2024

J&K: कुलगाम में मुठभेड़ खत्म, 5 आतंकी ढेर; 2 जवान भी घायल, सेना और पुलिस का जॉइंट सर्च ऑपरेशन सफल

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 5 आतंकवादी मारे गए। सेना और पुलिस का जॉइंट सर्च ऑपरेशन सफल हुआ।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Army, encounter, jammu kashmir, akhnoor
कुलगाम मुठभेड़ खत्म | Image: ANI ( Representative )

J&K News: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 5 आतंकवादी मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार आधी रात के बाद शुरू किए गए अभियान में सुरक्षा बल के 2 जवान भी घायल हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बुधवार रात जिले के बेहिबाग इलाके के कद्देर गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। अधिकारी ने बताया, ‘पांच आतंकवादियों के शव बाग में पड़े हैं लेकिन अभी तक उन्हें कब्जे में नहीं लिया गया है।’ 

कुलगाम में चलाया गया सर्च ऑपरेशन 

बतादें घेराबंदी के वक्त आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इंडियन आर्मी की चिनार कोर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- 19 दिसंबर 2024 को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कादर, कुलगाम में एक संयुक्त अभियान शुरू किया। इस दौरान सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी। वहीं, चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने इसके बाद प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।

सुरक्षाबलों ने आतंकी ढेर किए

हाल ही के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवान भी घायल हुए हैं। चिंता की बात यह है कि आतंकी गतिविधियां अब जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों में भी फैल रही हैं, जो इस तरह की घटनाओं से अब तक मुक्त थे, जैसे कि कश्मीर में श्रीनगर और जम्मू में चिनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ के इलाके। कश्मीर में लगातार आतंकवाद विरोधी अभियानों ने आतंकवादियों को पहाड़ों और उन क्षेत्रों में धकेल दिया है जो आतंकवाद से मुक्त थे, जहां वे छिपते हैं।

यह भी पढ़ें : Plane Crash: 'हम कंट्रोल से बाहर हैं..' OK किसी भी रनवे पर उतरें

Updated 14:55 IST, December 19th 2024