sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:29 IST, October 19th 2024

झारखंड NDA में सीटों का बंटवारा तय, कोल्हान के इन सीटों से प्रत्याशियों के नाम पर नजर

झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि सहयोगी दल आजसू को 10 सीटें मिली हैं।

Reported by: Amit Bajpayee
Follow: Google News Icon
  • share
कोल्हान के इन सीटों से प्रत्याशियों के नाम पर नजर
कोल्हान के इन सीटों से प्रत्याशियों के नाम पर नजर | Image: Republic

Jharkhand Election: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि सहयोगी दल आजसू को 10 सीटें मिली हैं। सीटों का बंटवारा तय होते ही राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं, खासकर कोल्हान क्षेत्र में, जहां प्रमुख सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर काफी खींचतान चल रही है।

खरसांवा सीट: खरसांवा सीट पर तीन नामों पर चर्चा हुई है, जिनमें गणेश माहली और सोनाराम बोदरा के बीच पेच फंसा हुआ है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति ने पहले गणेश माहली का नाम आगे किया था। हालांकि, हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए चंपई सोरेन ने सोनाराम बोदरा के नाम को मजबूती से आगे बढ़ाया है। अंतिम निर्णय अभी लंबित है, लेकिन ये दोनों नाम मुख्य दावेदारों के रूप में उभर रहे हैं।

घाटशिला सीट: घाटशिला सीट से चंपई सोरेन ने अपने बेटे बाबूलाल सोरेन के लिए टिकट की मांग की थी। हालांकि, स्थानीय कार्यकर्ताओं का बाहरी प्रत्याशी को लेकर विरोध बना हुआ है। कार्यकर्ता चाहते हैं कि इस सीट से ऐसा उम्मीदवार खड़ा किया जाए, जो पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़ा हो और संगठन के प्रति समर्पित रहा हो। इसके बावजूद बाबूलाल सोरेन का नाम टिकट के लिए सबसे आगे चल रहा है।

जमशेदपुर पूर्वी सीट: जमशेदपुर पूर्वी सीट से सरयू राय के जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद बीजेपी को नए उम्मीदवार की तलाश करनी पड़ रही है। इस सीट से अमरप्रीत सिंह काले और राम बाबु तिवारी के नामों पर चर्चा चल रही है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने इस मुद्दे पर राज्यपाल रघुवर दास से भी मुलाकात की है। दोनों नामों पर विचार किया जा रहा है, और जल्द ही इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है।

बहरागोड़ा सीट: बहरागोड़ा सीट से भी प्रत्याशी चयन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। गोस्वामी और ऋषि षाड़ंगी दोनों ही इस सीट के दावेदार हैं, और पार्टी के भीतर खींचतान जारी है। जल्द ही अंतिम नाम सामने आ सकता है।

कोल्हान क्षेत्र की इन प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे, जो बीजेपी की चुनावी रणनीति को और स्पष्ट करेंगे।

इसे भी पढ़ें: Jharkhand: बीजेपी 68, जदयू को 2 और LJP को एक सीट, झारखंड में हुआ NDA का सीट बंटवारा
 

अपडेटेड 18:31 IST, October 19th 2024