sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:03 IST, August 3rd 2024

Ranchi Crime: रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, शव बरामद

Sub Inspector Murder: रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Ranchi Crime: रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या, शव बरामद
सब इंस्पेक्टर की हत्या | Image: सब इंस्पेक्टर की हत्या

Sub Inspector Murder: रांची में स्पेशल ब्रांच में तैनात एक सब-इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक सब-इंस्पेक्टर का नाम अनुपम कच्छप है और उनका शव रांची रिंग रोड से बरामद किया गया है। मर्डर की कहानी सुनकर पूरे इलाके में हदशत का माहौल है।  

अनुपम कच्छप 2018 बैच के दरोगा थे। शनिवार की सुबह उनका शव कांके थाना क्षेत्र के रिंग रोड के किनारे बोरेया रोड से मिला। उनके शरीर पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

सब इंस्पेक्टर का शव रिंग रोड से बरामद

खबरों में बताया जा रहा है कि,स्थानीय लोग जब सुबह घर से बाहर निकले तो उनका सब इंस्पेक्टर का शव रिंग रोड से बरामद किया गया। इसके बाद इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल वह मामले की छानबीन कर रही है।

हत्या के कारण खंगालने की कोशिश जारी

कई लोगों से बातचीत कर पुलिस हत्या के वजहों को खंगालने की कोशिश कर रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक हत्या की कोई स्पष्ट वजह नहीं मिल सकी है। लेकिन स्थानीय लोग इस घटना से हैरान हो गए हैं कि एक सब इंस्पेक्टर की ही हत्या कर दी गई है। 

झारखंड के नये डीजीपी करेंगे बैठक  

गौरतलब  है कि झारखंड के नये डीजीपी अनुराग गुप्ता शनिवार को जिले के तमाम बड़े पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में बैठक करेंगे। बैठक की मुख्य वजह राजधानी में बढ़ती अपराध पर काबू पाना है। हाल के दिनों अपराधियों ने खुलेआम कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। दो दिन पूर्व ही कांके रोड में एक कांग्रेस नेता पर अपराधियों ने गोली चलाई थी।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मचाया गदर, बनाया महारिकॉर्ड

रांची में अपराधी बेलगाम

रांची में अपराधी बेलगाम हो गये हैं। शुक्रवार को भी राजधानी के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े एक वकील पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे उनकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान गोपी कृष्ण के रूप में हुई है, जो पेशे से सिविल कोर्ट में वकील हैं। 

यह भी पढ़ें : Bigg Boss OTT 3 की विनर बनीं सना मकबूल, ऐसे किया रूमर्ड BF संग सेलिब्रेट

अपडेटेड 10:03 IST, August 3rd 2024