sb.scorecardresearch

Published 13:22 IST, February 6th 2024

झारखंड जमीन घोटाले में खुलेगा राज? हेमंत सोरेन से ED की चौथे दिन भी पूछताछ जारी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ED की पूछताछ जारी है। लगातार चौथे दिन ईडी की टीम हेमंत से पूछताछ कर रही है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Hemant Soren
हेमंत सोरेन | Image: PTI

Hemant Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। जमीन घोटाला प्रकरण में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय(ED) से पूछताछ जारी है। जांच एजेंसी पिछले चार घंटों से हेमंत सोरेन से सवाल जबाब कर रही है।

मंगलवार को ED की टीम हेमंत सोरेन से लगातार चौथे दिन पूछताछ कर रही है। आज हेमंत के साथ-साथ भानु प्रताप से भी पूछताछ होगी।  भानु से पूछताछ का पहला दिन है। जांच एजेंसी दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को PMLA की धारा 19ए के तहत गिरफ्तार किया गया था। अब ईडी उनका हेमंत सोरेन से आमना सामना करवाईगी।

हेमंत-भानु से ED की पूछताछ

ईडी मंगलवार से बड़गाई अंचल के निलंबित राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप को चार दिनों की रिमांड पर ली। भानु प्रताप की गिरफ्तारी बीते साल सेना के उपयोग वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में हुई थी। उन पर आरोप है कि भानु प्रताप ने कथित तौर पर 'अवैध भूमि' हासिल करने में हेमंत सोरेन की मदद की थी। ईडी अब इस मामले में दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।

ED की रिमांड पर भानु प्रताप

भानु प्रताप को रिमांड पर लेने के लिए ईडी ने कोर्ट में आवेदन दिया है। रिमांड आवेदन पर सोमवार (5 फरवरी) को सुनवाई हुई। भानु प्रताप को रिमांड पर लेकर ईडी हेमंत सोरेन के सामने बैठाएगी और पूछताछ करेगी। बता दें कि भानु के मोबाइल से ही हेमंत सोरेन के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित जमीन की जानकारी मिली। मोबाइल में कई चैट, डेटा, कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली थी। इन इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज के आधार पर भी दोनों से पूछताछ होगी।

हेमंत सोरेन पर आरोप है कि उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप के सहयोग से प्रतिबंधित श्रेणी की 8.5 एकड़ जमीन हड़पने की कोशिश की। इस जमीन की चारदीवारी भी करवा दी गई है। अब भानु प्रताप से ईडी उक्त सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराएगी। वहीं, हेमंत सोरेन से भी इस मामले में पूछताछ होगी। जमीन घोटाले में ED लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खुलासा, DJB में बिना पोस्‍ट PS को मिला फ्लैट
 

Updated 14:17 IST, February 6th 2024