sb.scorecardresearch

Published 20:28 IST, October 31st 2024

Jharkhand: दिवाली में आग लगने से पटाखे की कई दुकानें जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

झारखंड के बोकारो जिले में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से पटाखे की कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गरगा ब्रिज के पास हुई।

Follow: Google News Icon
  • share
Many firecracker shops burnt down due to fire during Diwali no casualties
Many firecracker shops burnt down due to fire during Diwali no casualties | Image: Pinterest

झारखंड के बोकारो जिले में बृहस्पतिवार शाम आग लगने से पटाखे की कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गरगा ब्रिज के पास हुई।

बोकारो (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि आग लगने की घटना में पटाखे की 13-14 दुकानें जलकर खाक हो गईं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इन दुकानदारों को अस्थायी तौर पर पटाखा दुकानें लगाने की अनुमति दी थी।

रंजन ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दुकानदारों ने दावा किया कि इस घटना में उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की। घटना के बाद, बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण मौके पर पहुंचे और कहा कि अगर जिला प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय रहता, तो ऐसी घटना नहीं होती।

Updated 20:28 IST, October 31st 2024