sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:06 IST, December 11th 2024

झारखंड सरकार ने 11,697 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट किया पेश

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11,697.45 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट बुधवार को पेश किया।

Follow: Google News Icon
  • share
Jharkhand Finance Minister Radhakrishna Kishore
झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर | Image: ANI

झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 11,697.45 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट बुधवार को पेश किया। इसमें महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को अधिकतम 6,390.55 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित किया गया है।

विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अनुपूरक बजट पेश किया गया। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने पत्रकारों को बताया कि अनुपूरक बजट पर चर्चा बृहस्पतिवार को सत्र के अंतिम दिन होगी। ऊर्जा विभाग को 2,577.92 करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा परिव्यय, इसके बाद गृह, जेल तथा आपदा प्रबंधन विभाग को 445.96 करोड़ रुपये और स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को 574.69 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित है। सत्र के पहले दो दिन सभी 81 सदस्यों को शपथ दिलाई गई तथा नये अध्यक्ष का चुनाव किया गया।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 14:06 IST, December 11th 2024