sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:36 IST, January 1st 2025

झारखंड: हजारीबाग में कुएं से व्यक्ति को बचाने की कोशिश में चार लोगों समेत पांच की मौत

Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग में कुएं से एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे चार लोगों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई।

Follow: Google News Icon
  • share
Five including four died while trying to save a person from a wel
Five including four died while trying to save a person from a wel | Image: Representational

Jharkhand: झारखंड के हजारीबाग में कुएं से एक व्यक्ति को बचाने की कोशिश कर रहे चार लोगों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि चरही पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत सरवाहा गांव में उस दौरान यह घटना हुई, जब सुंदर करमाली (27) नामक व्यक्ति ने पत्नी रूपा देवी के साथ हुए घरेलू विवाद के बाद गुस्से में आकर आपनी बाइक कुएं में फेंक दी थी और फिर वह उसे निकालने के लिए कुएं में गया था।

बिष्णुगढ़ के उपविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी.एन. प्रसाद ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘गुस्से में आकर करमाली ने पहले अपनी मोटरसाइकिल कुएं में फेंक दी। इसके बाद वह अपनी गाड़ी निकालने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन वह वापस नहीं आ सका। रूपा की मदद की आवाज सुनने के बाद चार लोग आए और उन्होंने सुंदर को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी वापस नहीं आ सका और कुएं के अंदर ही सभी की मौत हो गई।

अधिकारी ने मृतकों की पहचान राहुल करमाली, विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइयां के रूप में हुई है। सभी की उम्र 25 से 28 के बीच में है। एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।अधिकारी ने बताया कि कुएं को ढक दिया गया है और उसके आसपास आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। चरही पुलिस थाने के प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि ऐसा संदेह है कि कुएं के अंदर मौजूद जहरीली गैस में सांस लेने के कारण उनकी मौत हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘मौतों के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।’’

इसे भी पढ़ें: Bihar: 'नीतीश चाचा की विदाई तय,नए साल में...', तेजस्वी का फिर बड़ा दावा

अपडेटेड 23:36 IST, January 1st 2025