पब्लिश्ड 12:37 IST, July 15th 2024
हेमंत सोरेन ने दिल्ली में की PM मोदी से दिल्ली में की मुलाकात, विधानसभा चुनाव से पहले कहीं...
झारखंड के मुख्यंमत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से सोमवार को मुलाकात की।
झारखंड के मुख्यंमत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से सोमवार को मुलाकात की। दोबारा सीएम पद की कुर्सा संभालने के बाद हेमंत की पीएम मोदी से यह पहली मुलाकात है। इस मुलाकात की तस्वीरों को PMO ने सोशल हैंडल X पर शेयर किया है।
पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की तस्वीरों को हेमंत सोरेन ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात हुई। तस्वीर में देखा जा सकता है कि हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री मोदी को फूलों का का गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में दोनों को बैठकर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है।
हेमंत सोरेन ने की पीएम मोदी से मुलाकात
वहीं, मीडिया ने जब हेमंत से इस मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से हमारी शिष्टाचार मुलाकात थी। वो फिर से प्रधानमंत्री बने हैं इसलिए हम उन्हें बधाई देने के गए थे।
दिल्ली दौरे पर हेमंत सोरेन
दूसरी बार सीएम की कुर्सी संभालने के बाद हेमंते सोरने दिल्ली दौरे पर पहुंचे हैं। इस पहले उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ-साथ AAP सांसद संजय सिंह से भी मुलाकात की थी। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं।
विधानसभा में चुनाव को लेकर अहम मुलाकात
माना जा रहा कि प्रधानमंत्री मोदी और हेमंत सोरेन के बीच झारखंड के विकास को लेकर चर्चा हुई हुई है। दरअसल, झारखंड में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त तक तारीखों की भी घोषणा कर दी जाएगी। इस बीच हेमंत सोरेन जेल से बाहर आने के बाद पूरी कमर कस ली है। वो एक बार फिर से झारखंड के विकास पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद जताई जा रही है कि उन्होंने झारखंड के लिए फंड या प्रोजेक्ट की मांग की होगी।
अपडेटेड 14:40 IST, July 15th 2024