sb.scorecardresearch

Published 20:53 IST, December 4th 2024

झारखंड भाजपा प्रमुख ने किया मैय्या सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को योजना में शामिल करने का आग्रह

भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में कई पात्र महिलाएं मैय्या सम्मान योजना के लाभ से वंचित हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Jharkhand BJP Leader Babulal Marandi
Jharkhand BJP Leader Babulal Marandi | Image: Facebook

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य में कई पात्र महिलाएं मैय्या सम्मान योजना के लाभ से वंचित हैं।

मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया कि वे उन महिलाओं को योजना में शामिल करें जो अब भी इस योजना से वंचित हैं। राज्य सरकार इस योजना के तहत 18-50 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। मंगलवार को जारी सरकारी आदेश के अनुसार लाभार्थियों को इस महीने से 2,500 रुपये मिलेंगे।

मरांडी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं पिछले दो दिन से अपने धनवार विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों से बातचीत कर रहा हूं। धनवार प्रखंड के कोराडीह, जगदीशपुर समेत 12 से अधिक गांवों की बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी समस्याएं साझा कीं। अधिकांश महिलाओं ने कहा कि पात्रता होने के बावजूद वे मैय्या सम्मान योजना से वंचित हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मैय्या सम्मान योजना के भुगतान में लापरवाही बरती गई है।

मरांडी ने आरोप लगाया, ‘‘वृद्धावस्था पेंशन और विधवा पेंशन भी कई महीनों से लंबित हैं। राशन वितरण में भी भारी अनियमितता की शिकायतें मिली हैं।’’

झारखंड भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से धनवार विधानसभा क्षेत्र और राज्य के अन्य हिस्सों में विशेष शिविर आयोजित कर मैय्या सम्मान योजना से वंचित सभी महिलाओं को शामिल करने का आग्रह किया।

झामुमो नीत सरकार ने इस साल अगस्त में मैय्या सम्मान योजना शुरू की थी, जिससे राज्य की 50 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिला। चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि हाल में हुए झारखंड विधानसभा चुनावों में मैय्या सम्मान योजना ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इसे भी पढ़ें: हिमंता सरकार का बड़ा फैसला, सार्वजनिक स्थान पर गोमांस परोसने पर बैन

Updated 20:53 IST, December 4th 2024