sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 17:49 IST, July 4th 2024

जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के CM, राजभवन में ली शपथ

Jharkhand: हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बन गए हैं।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Hemant Soren
Hemant Soren | Image: ANI
Advertisement

Jharkhand: हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बन गए हैं। उन्होंने झारखंड के नए सीएम के रूप में शपथ ले लिया है। इससे एक दिन पहले चंपई सोरेन ने झारखंड सीएम पद से इस्तीफा दिया था।

कुछ रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि चंपई सोरेन पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं हैं। वो पार्टी की ओर से इस्तीफे की मांग को लेकर अपमानित महसूस कर रहे हैं। हालांकि, इस्तीफे के बाद उन्होंने बयान भी जारी किया था जिसमें चंपई सोरेन ने कहा था कि पार्टी ने सभी विधायकों की सहमति से हेमंत सोरेन को फिर से सीएम बनाने का फैसला लिया है।

जनवरी में हुई थी गिरफ्तारी

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को तथाकथित भूमि घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने पिछले दिन जमानत दी। 31 जनवरी 2024 को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई थी। उसके पहले सोरेन सत्ता छोड़ चुके थे।  हालांकि, जमानत के बाद से ही ऐसी चर्चा थी कि हेमंत सोरेन एक बार फिर झारखंड के सीएम बन सकते हैं।

आपको बता दें कि हेमंत सोरेन की वापसी के बाद चंपई सोरेन का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था कि हमें न्याय मिलेगा। 2019 और 2024 दोनों चुनाव हमने उनके नाम पर ही लड़ा।

क्या बगावत करेंगे चंपई सोरेन?

ऐसा ही कुछ हमें बिहार में भी देखने को मिला था, जब नीतीश कुमार ने मांझी को कुछ दिन के लिए सीएम की कुर्सी पर बिठाया था और वापसी पर उन्होंने मांझी से कुर्सी छोड़ने के लिए भी कह दिया था। इसके बाद मांझी के बगावती सुर शुरू हो गए थे, जिसने बिहार की सियासत को हिला कर रख दिया था। माना जा रहा है कि ऐसा ही कुछ झारखंड में भी देखने को मिल सकता है। अब तो ये वक्त ही बताएगा कि हेमंत सोरेन के इस फैसले को लेकर चंपई सोरेन की क्या प्रतिक्रिया होती है। क्या वो भी मांझी की तरह बगावत करेंगे या इस फैसले को खुशी-खुशी मानकर पीछे हट जाएंगे?

ये भी पढ़ेंः कैसे मची थी भगदड़, भोले बाबा कहां फरार? आईजी शलभ माथुर की जुबानी पूरी कहानी

16:58 IST, July 4th 2024