sb.scorecardresearch

Published 14:07 IST, August 29th 2024

चंपई सोरेन ने खाई कसम, BJP में शामिल होने से एक दिन पहले बता दिया- क्या होगी आगे की लड़ाई

Jharkhand: पूर्व JMM नेता चंपई सोरेन ने कहा कि मैं काफी विचार-विमर्श के बाद BJP में शामिल होने जा रहा हूं। वहां से मैं आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा करूंगा।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Former Jharkhand CM Champai Soren
Former Jharkhand CM Champai Soren | Image: Facebook

Champai Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अपनी राजनीतिक यात्रा का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। शुक्रवार को चंपई सोरेन आधिकारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ जाएंगे। पिछले दिनों उन्होंने दिल्ली में बीजेपी के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी, जिससे चंपई सोरेन के पार्टी में जाने की पुष्टि हुई। बीजेपी ज्वॉइन करने से एक दिन पहले चंपई सोरेन ने गुरुवार को कहा कि वो आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए इस पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

पूर्व जेएमएम नेता चंपई ने कहा, 'मैं काफी विचार-विमर्श के बाद उस पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहा हूं। वहां से मैं आदिवासियों के अस्तित्व की रक्षा करूंगा। उनकी आबादी घट रही है, मैं इस बारे में अपनी आवाज उठाऊंगा।'

चंपई सोरेन ने खाई कसम

चंपई सोरेन ने BJP में शामिल होने की घोषणा के बाद आदिवासियों के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की कसम खाई। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वो राज्य के विकास और बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण खतरे में पड़े आदिवासियों के अस्तित्व को बचाने के इरादे से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। एएनआई से बात करते हुए सोरेन ने राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए अपने समर्पण पर प्रकाश डाला और कहा, 'हमारे पास अभी अगली योजना नहीं है। 30 तारीख को मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाऊंगा। ये देश की सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी मुझे जो भी भूमिका देगी, मैं उसे निभाऊंगा।'

हिमंता बिस्वा सरमा जाएंगे रांची

इसके पहले भारतीय जनता पार्टी ने ये सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए कि चंपई सोरेन की औपचारिक सदस्यता बिना किसी बाधा के हो। गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के प्रधान निजी सचिव (पीपीएस) ने 30 अगस्त को राज्य में मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए सुरक्षा तैयारियों के लिए झारखंड सरकार को पत्र लिखा। असम के सीएम शुक्रवार को झारखंड का दौरा करेंगे, जब झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बीजेपी में शामिल होंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सुबह 10 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के फैसले का खुलासा किया। असम के सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने कुछ समय पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वो 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक रूप से पार्टी में शामिल होंगे।'

यह भी पढ़ें: फिर साथ आएंगे बुआ-बबुआ, क्यों हो रही मायावती-अखिलेश को लेकर ऐसी चर्चा?

Updated 14:07 IST, August 29th 2024