sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:45 IST, September 3rd 2024

झारखंड में दामोदर नदी से बिहार के व्यक्ति का शव बरामद, हाथ धोने गया था

झारखंड के रामगढ़ जिले में दामोदर नदी में गिरने के बाद लापता हुए बिहार के 25 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
2 Girls Drown While Bathing In Canal In UP's Maharajganj
डूबने से मौत | Image: Puxabay (Representational Image)

झारखंड के रामगढ़ जिले में दामोदर नदी में गिरने के बाद लापता हुए बिहार के 25 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि उसका शव सोमवार शाम को उसके लापता होने के स्थल से लगभग 12 किलोमीटर दूर गोला थाना क्षेत्र के हेसापोड़ा गांव के पास देखा गया। उन्होंने बताया कि लाश को ग्रामीणों ने देखा।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम और अन्य औपचारिकताओं के बाद शव उसके परिवार को सौंप दिया गया। मृत व्यक्ति की पहचान कौशल कुमार के रूप में हुई है। वह बिहार के गया जिले के करीब 15 श्रद्धालुओं के दल का हिस्सा था, जो रविवार को पूजा-अर्चना करने के लिए रजरप्पा मंदिर आए थे। कौशल अपना संतुलन खोकर नदी में गिर गया, जिसके बाद वह लापता हो गया। वह रामगढ़ जिले में दामोदर और भैरवी नदियों के पास हाथ धोने गया था।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 17:45 IST, September 3rd 2024