sb.scorecardresearch

Published 21:18 IST, April 1st 2024

Jharkhand News: गंगाघाट के मालवाहक जहाज ने तीन-तीन नावों को मारी टक्कर, हादसे में कई घायल

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज में बड़ा हादसा हो गया। गंगाघाट के समीप मालवाहक जहाज ने 3-3 नाव टक्कर मार दी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Sahibganj news
गंगाघाट के मालवाहक जहाज ने तीन-तीन नावों को मारी टक्कर | Image: Republic

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज में बड़ा हादसा हो गया। गंगाघाट के समीप मालवाहक जहाज ने 3-3 नाव टक्कर मार दी। इसमें कई लोग घायल हो गए।

ये है पूरा मामला

जिले के पुरानी साहिबगंज गंगाघाट के समीप मालवाहक जहाज ने तीन-तीन नाव को टक्कर मारी। उस पर सवार कई लोग घायल हो गए। वहीं इस घटना में एक नाव पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके बाद गंगा में समा गया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन व स्थानीय गोताखोर रेस्क्यू के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार, छोटे-छोटे नाव से किसान दियारा से तरबूज नाव में लाद कर गंगा नदी के रास्ते ओझा टोली घाट आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही भारी मालवाहक जहाज ने तीनों नाव को टक्कर मार दी, जिसमें से एक नाम बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर गंगा में समा गया। वहीं नाव पर सवार कई लोग घायल हो गए। घायलों को चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। साथी मामले की जांच में नगर थाना पुलिस जुट गई है।

मोटरसाइकिल और ई-रिक्शा की टक्कर से एक की मौत

गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर इलाके में सोमवार को ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना जेवर थाना क्षेत्र के किशोरपुरा गांव के पास सुबह के समय हुई।

थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल के बीच सीधी टक्कर हो जाने से रिक्शा चालक हसमुद्दीन (29) सहित पांच लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हसमुद्दीन को मृत घोषित कर दिया और अन्य का उपचार जारी है। सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ेंः 'वो समझते हैं हमने मुख्तार को मिटा दिया लेकिन...', सुपुर्द-ए-खाक के बाद अफजाल अंसारी क्या बोल गए?

Updated 23:53 IST, April 1st 2024