sb.scorecardresearch

Published 18:19 IST, December 21st 2024

Jaunpur: कब्रिस्तान के बीचोबीच शिवलिंग और गणेश मूर्ति मिलने का दावा, इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचोबीच शिवलिंग मिलने का दावा किया गया, जिसके बाद इलाके की पुलिस एक्शन में आई और मामले की जांच की।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

(प्रतीक बाजपेयी)

संभल में मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच जौनपुर में एक ताजा मामला सामने आया, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। खबर ये थी कि कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग मिला, जिसकी चर्चा से बाजार गर्म हो गया। हालांकि, इन सबके बीच एसपी सिटी अरविंद कुमार वर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जो क्षतिग्रस्त शिवलिंग मिलने की खबर है, वो भ्रामक है।

जिस तरह से कब्रिस्तान के बीचों बीच प्राचीनतम शिवलिंग और क्षतिग्रस्त अवस्था में गणेश प्रतिमा मिली है उसे तो एक बात साफ है जिस तरह से संभल में कल्कि भगवान का मंदिर मिला उसे तरह से जनपद में भी कई स्थानों पर इस तरह के मंदिर और मूर्तियों को धर्म विशेष के लोगों के द्वारा या तो दबा दिया गया या तो उन्हें कब्जा कर लिया गया है।

सबसे बड़ी बात जिस तरह से मुस्लिम आबादी के बीच में और कब्रिस्तान के बीचो-बीच यह प्राचीन शिवलिंग मिला है तो तमाम तरह के प्रयास लगाए जा रहे हैं लेकिन एक बात तो सब देश में जब मुस्लिम शासक देश में शासन करने आए थे तो इस तरह से तमाम मंदिरों को मस्जिद और तमाम शिवलिंग और गणेश प्रतिमाओं से तमाम मूर्तियां को खंडित करने का प्रयास किया गया।

मामले को लेकर एसपी का बयान

इसे मामले को लेकर सिटी एसपी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा, "कोतवाली जौनपुर के मुल्ला टोला की एक खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है, जिसमें कहा गया कि वहां एक शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया है। मुझे स्पष्ट करना है कि शिवलिंग पूरी तरह से सुरक्षित है। यह खबर पूरी तरीके से भ्रामक है। वहां पर नियमित रुप से पूजा की जा रही है। इसके साथ ही सतर्कता के लिए वहां फोर्स की भी तैनाती की गई।"

जिले के जौनपुर के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मुल्ला टोले में जो मूलत मुस्लिम आबादी बताई जाती है और इस मोहल्ले में चार-पांच घरों में हिंदू परिवार रहते हैं। जिस तरह से मुस्लिम आबादी के बीच और कब्रिस्तान के बीच ऐतिहासिक और प्राचीनतम शिवलिंग और पास से ही एक गणेश प्रतिमा भी मिली है, जो खंडित और क्षतिग्रस्त है। इस मामले की जानकारी मिलते ही नगर कोटवार मिथलेश मिश्रा योग नगर पालिका और पीएससी फोर्स मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जांच पड़ताल की और मौके पर मौजूद हैं।

जिस तरह से संभल में मुस्लिम बस्ती में कल की भगवान का मंदिर मिला उसके बाद से पूरे प्रदेश में मंदिरों की खोज शुरू हुई उसी क्रम जनपद जौनपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से मुल्ला टोले में मिलने की सूचना मिली जिसके बाद कोतवाली पुलिस को सूचना लगी की इस मोहल्ले में एक कब्रिस्तान में प्राचीन शिवलिंग के साथ-साथ  क्षतिग्रस्त गणेश प्रतिमा मिली  है जैसे इसकी सूचना मिली वैसे ही भारी संख्या में पीएसी बल के साथ नगर पालिका की योग टीम मौके पर पहुंच गई और वहां पर पीएसी कैंप पर लगा दी गई वहीं जिस स्थान पर शिवलिंग मिला वहां पर एक टीन शेड लगाने की बात कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें: EV और पुरानी कार खरीदना होगा महंगा, इंश्योरेंस पॉलिसी में GST पर फैसला टला,जानें क्या हो सकता महंगा?

Updated 20:40 IST, December 21st 2024