sb.scorecardresearch

Published 19:37 IST, June 15th 2024

'मोदी सरकार ने दी खुली छूट...',Jammu आतंकी हमले के बाद DGP बोले- घर में घुसकर आतंकवादियों को मारेंगे

Jammu Terrorist Attack: Jammu आतंकी हमले के बाद DGP का बयान सामने आया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Bodies of 4 Killed in J-K's Reasi Terror Attack Arrive in Jaipur Amid Chorus for Justice
Reasi Terror Attack | Image: PTI

Jammu Terrorist Attack: जम्मू आतंकी हमले के बाद DGP का बयान सामने आया है। जम्मू के डीजीपी ने कहा है कि मोदी सरकार ने हमें खुली छूट दी है। आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे।

'चुन-चुन कर मारेंगे'

DGP ने कहा- 'हमें सीमा पार से हम पर थोपे जा रहे युद्ध को स्वीकार करना चाहिए। दुश्मन हानि पहुंचाने का प्रयास करेंगे। हमारी रणनीति नुकसान को कम करने और उन्हें खत्म करने की होगी और हम जल्द ही उन्हें चुन-चुन कर मार डालेंगे।'

डीजीपी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाले आतंकवादियों की संख्या बहुत बड़ी नहीं थी। वे चूहों की तरह हैं। तथ्य यह है कि वे मौजूद हैं और बंदूकें रखते हैं और निर्दोष नागरिकों का सामना कर सकते हैं। हमारे पास ग्राम रक्षा समूह के सदस्य, विशेष अभियान समूह के कर्मी, सेना और सीआरपीएफ हैं। ये आतंकवादी ज्यादा दिनों तक जीवित नहीं रह सकते।

बता दें कि कठुआ के गंगानगर में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पोस्ट पर हमला किया था। इस पोस्ट में तैनात जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें पोस्ट पर तैनात कवीर उइके को सीने में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह अपने पीछे मां, भाई और पत्नी को छोड़ गए है। दो बहनों की शादी हो चुकी है। 

टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी

इससे पहले MIB ने टीवी चैनलों के लिए एडवाइजरी जारी की। इसमें कहा गया- 'सभी टीवी चैनलों को सलाह दी जाती है कि वे राष्ट्रीय सुरक्षा के हित के साथ-साथ निर्दोष लोगों की जान की सुरक्षा के लिए जम्मू के कठुआ और डोडा जिलों में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों की कवरेज से बचें।  इस तरह की कार्रवाई समाप्त होने तक मीडिया कवरेज को नामित अधिकारियों द्वारा आवधिक ब्रीफिंग तक सीमित रखा जा सकता है। एमआईबी से एक विस्तृत सलाह का पालन किया जाए।'

ये भी पढ़ेंः 'हाथ बदल रहा हालात, खटाखट-टकाटक लूट शुरू', कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने पर बीजेपी का हमला

Updated 19:51 IST, June 15th 2024