Published 13:27 IST, June 10th 2024
वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले की कैसे रची गई साजिश? जानिए Inside Story
वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई। आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Advertisement
Reasi Terror attack: जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir) के रियासी जिले में रविवार शाम आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक यात्री बस पर गोलियां बरसा दी। हमले के बाद ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में अब तक तीन महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक,लश्कर के सहायक संगठन ने इस बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया है।
बस यात्रियों के लेकर शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास शाम करीब छह बजकर 15 मिनट पर बस पर आतंकी हमला हो गया। 53 सीटों वाली बस गोलीबारी के बाद गहरी खाई में जा गिरी। खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक यह हमला कुछ साल पहले अमरनाथ यात्रा पर किए गए हमले की तर्ज पर किया गया है। अमरनाथ यात्रा पर किए गया हमला पिछले एक दशक में जम्मू का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला था।
3 से 4 की संख्या में आए थे आतंकी
आतंकी हमले के पीछे लश्कर का नाम सामने आ रहा है। आतंकियों की संख्या 3 से 4 होने की आशंका जताई है। जिस तरीके से घटना का अंजाम दिया गया है आशंका जताई जा रही है कि आतंकी कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान से भारत में घुसे हैं। आतंकियों का पहला मकसद था श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध फायरिंग करना। इसके बाद बस ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़े और बस खाई में जा गिरे और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही।
आतंकी हमले में लश्कर के हाथ की आशंका
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,लश्कर के सहायक संगठन ने इस बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया है। यह आतंकियों का वही ग्रुप है जो राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है। रियासी इलाके में कुछ दिन पहले हुए बस एक्सीडेंट को भी ध्यान में रखकर आतंकियों ने इस हमले का ताना-बाना बुना और श्रद्धालुओं से भरी बस को अपना निशाना बनाया।
इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
गोलीबारी में चालक को गोली लगी और बस खाई में गिर गई। बस पर कई मिनट तक गोलीबारी हुई। आतंकी हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। यह इलाका रियासी और राजौरी जिले के बॉर्डर पर पड़ता है और पहले भी यहां आतंकियों के छिपे होने की खबरें आती रही है।
यह भी पढ़ें: 'आतंकियों को छोड़ेंगे नहीं...', वैष्णो देवी जा रही बस पर आतंकी हमले को लेकर आया अमित शाह का बयान
08:38 IST, June 10th 2024