sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:44 IST, June 10th 2024

'काले नकाब में आए आतंकी और ड्राइवर को...', चश्मदीद ने सुनाई रियासी अटैक की भयावाह दास्तां

रियासी में यात्री बस पर आतंकी हमले की कहानी जो चश्मदीद ने सुनाई वो रूह कंपा देने वाली है। इस हमले अब तक 10 लोगों की जान चली गई है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Reasi terror attack
जम्मू में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला | Image: PTI

Jammu Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया है। रविवार की शाम को जब देश में नई सरकार का गठन हो रहा था नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे। उसी वक्त घाटी का रियासी जिला आतंकियों की गोलियों की आवाज से थर्रा रहा था। रविवार, 9 जून की शाम को आतंकवादियों ने वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई वहीं 33 घायल बताए जा रहे हैं।

बस श्रद्धालुओं को लेकर शिव खोड़ी मंदिर से कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही थी और इसी दौरान पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। आतंकियों ने बस चालक को गोलीमारी। चालक को गोली लगते ही उसका बस नियंत्रण खत्म हो गया और बस गहरी खाई में जा गिरी।

चश्मदीद ने सुनाई भयावह दास्तां की कहानी

हमले के बारे में चश्मदीद जो बता रहे हैं वो रूह कंपा देने वाला है। चश्मदीद की आप बीती सुनकर मौका ए वारदात की दहशत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। बस शिवखोड़ा मंदिर से कटरा लौट रही थी पहाड़ों और घने जंगलों के बीच से होते हुए आगे बढ़ रही थी। तमाम यात्री बस के अंदर से वादियों और घुमावदार सड़कों पर ढलती शाम का आनंद ले रहे थे। अचानक पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास सड़क पर कुछ नकाबपोश नजर आए।

सेना की वर्दी में आए थे नकाबपोश

हादसे में घायल हुए उत्तर प्रदेश के संतोष कुमार ने बताया, मैं बस चालक के बगल में बैठा था और वाहन घने जंगलों से नीचे की ओर आ रहा था, तभी मैंने देखा कि सेना जैसे कपड़े पहने और काले कपड़े से अपना चेहरा व सिर ढके एक व्यक्ति बस के सामने आया और उसने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकी बस को चारों तरफ से घेरकर तबाड़तोड़ फायरिंग करने लगी। बस पर 25 से 30 गोलियां चलाई गईं, उसके बाद बस खाई में गिर गई।


लाल रंग का मफलर में थे आतंकी-चश्मदीद

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने लाल रंग का मफलर पहने एक नकाबपोश हमलावर को बस पर गोलीबारी करते देखा था। तेरयाथ के अस्पताल में भर्ती बनारस के एक घायल तीर्थयात्री ने बताया, हमें शाम चार बजे निकलना था, लेकिन बस शाम साढ़े पांच बजे निकली और तेरयाथ गांव के पास बस पर अचानक गोलीबारी होने लगी। आतंकी एक के बाद एक बस पर लगातार गोलीबारी करते रहे।

हमले के बाद खाई में गिरी बस

आतंकियों का पहला मकसद था श्रद्धालुओं पर अंधाधुंध फायरिंग करना। इसके बाद बस ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़े और बस खाई में जा गिरे और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही। कुछ चश्मदीद ने बताया कि खाई में गिरने के बाद आतंकी भी नीचे आए और रूक-रूककर बस पर फायरिंग करते हैं। बस के अंदर जाकर देखा कि सभी की मौत हुआ है या नहीं। कुछ श्रद्धालुओं ने सांस रोकर आतंकियों को चकमा दिया।

JAMMU BUS ATTACK (IMAGE PTI)

सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकी हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और सेना घटनास्थल पर पहुंचीं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि वे सभी उत्तर प्रदेश के हैं। रियासी में भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वन क्षेत्र में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी जा रही श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले की कैसे रची गई साजिश? जानिए Inside Story

अपडेटेड 14:15 IST, June 10th 2024