sb.scorecardresearch

Published 11:52 IST, November 11th 2024

J&K: किश्तवाड़ के जंगलों में सर्च ऑपरेशन, बिल में छिपे 4 आतंकियों को खोज रही इंडियन आर्मी; खात्मा तय

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी के शहीद होने के एक दिन बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
Indian Army
Indian Army | Image: PTI/ Representational

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में छिपे आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी के शहीद होने के एक दिन बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ये ऑपरेशन जिले के केशवार और उसके आसपास के इलाकों के घने जंगलों में चलाया जा रहा है। रविवार को यहां 3-4 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सेना ने सर्चिंग की तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी।

सुरक्षा बल गत बृहस्पतिवार को दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) का अपहरण और हत्या करने वाले आतंकवादियों की तलाश में चार दिन से वन्य क्षेत्र की खाक छान रहे हैं। रविवार को मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सेना और पुलिस के संयुक्त तलाश दल ने केशवान वन्य इलाके में पूर्वाह्न करीब 11 बजे आतंकवादियों की घेराबंदी की। मुठभेड़ चार घंटे से अधिक समय तक हुई।

मुठभेड़ में एक जवान शहीद

मुठभेड़ में सेना की 2 पैरा के एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) नायब सूबेदार राकेश कुमार शहीद हो गए तथा तीन अन्य सैनिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि रविवार की मुठभेड़ के बाद से आतंकवादियों की ओर से कोई गोलीबारी नहं हुई है। उन्होंने बताया कि दो वीडीजी की हत्या के लिए जिम्मेदार तीन से चार आतंकवादी अब भी इलाके में छिपे हैं और व्यापक तलाश अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की तलाश कर रहे सुरक्षा बलों के लिए घना जंगल और दुर्गम भौगोलिक स्थिति चुनौती पैदा कर रहे हैं। आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को वीडीजी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार का नजदीकी कुंतवाड़ा जंगल में अपहरण कर लिया था तथा उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें- अफगानी किलर को सुपारी, 30 दिन का वक्‍त...ट्रंप की हत्या चाहता था ईरान, फरजाद ने बना लिया था प्‍लान
 

Updated 11:52 IST, November 11th 2024