sb.scorecardresearch

Published 14:48 IST, July 10th 2024

'मैं नहीं रो रही क्योंकि...', गर्भ में बच्चे को संभालती पत्नी ने शहीद पति को ऐसे किया विदा

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शहीद हुए पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन की अंतिम यात्रा की ये कहानी आपके दिल को झकझोर कर रख देगी।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Jammu Kashmir Terror Attack
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीद प्रदीप नैन की अंतिम यात्रा। | Image: social media platform X

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 8 जुलाई, सोमवार को आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस घटना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) समेत 5 जवान शहीद हो गए। हमले में घायल 5 जवानों का इलाज जारी है। इस बीच देश के लिए शहीद हुए जवानों को अंतिम विदाई दी गई। शहीदों की अंतिम यात्रा की जो तस्वीरें सामने आई है, वो आपके दिल को झकझोर कर रख देगी। एक तस्वीर हरियाणा के जींद से सामने आई, जहां शहीद प्रदीप नैन को बीते सोमवार को अंतिम विदाई दी गई।

शहीद प्रदीप की पत्नी गर्भवती हैं और वो अपने शहीद पति की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए करीब 1 किलोमीटर पैदल यात्रा की। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए गांव के करीब हाजरों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप नैन कुलगाम में जवानों की टुकड़ी को लीड कर रहे थे। इस दौरान आतंकियों ने कायरों की तरह उनके ऊपर हमला कर दिया।

गर्भवती पत्नी ने शहीद पति को किया आखिरी सलाम

शहीद पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप की पत्नी गर्भ में पल रहे बच्चे को संभालते हुए अपने पति के अंतिम सफर तक उनका साथ देते हुए चलती रही। इस दर्दनाक तस्वीर को देखकर लोगों की आंखें नम हो रही थी। उन्होंने अपने पति को साहस और हिम्मत के साथ आखिरी सलाम भी किया।

'मैं इसलिए नहीं रो रही कि कहीं...'

शहीद पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप की पत्नी मनीषा प्रदीप के आंखों में दर्द तो था लेकिन उसके साथ ही गर्व की झलकियां भी थी। उन्होंने कहा कि मैं इसलिए नहीं रो रही कि कहीं शहीद की आत्मा को ठेस ना पहुंचे। मनीषा गर्भवती हैं और प्रदीप जल्द ही छुट्टी लेकर घर आने वाले थे। 

अपनों ने की गद्दारी...

जानकारी के मुताबिक  बडनोटा गांव में रोड कनेक्टिविटी सही नहीं है। सेना की गाड़ी यहां फिर कोई भी वाहन 10 से 15 KMPH की स्‍पीड से ज्यादा नहीं चल सकती। दो से तीन आतंकी और कुछ स्थानीय गाइड पहाड़ियों के ऊपर थे। आंतकियों ने पहले सेना के वाहनों पर ग्रेनेड फेंके और फिर फायरिंग की। यहां पहले हुए हमलों की तरह ड्राइवर को भी निशाना बनाया गया।

सूत्रों का कहना है कि इलाके में रेकी के लिए स्थानीय गाइड ने आतंकियों की मदद की थी। इन गाइडों ने आतंकियों को खाना भी मुहैया कराया था और उन्हें पनाह दी थी। हमले को अंजाम देने के बाद इन स्थानीय गाइड ने आतंकियों को छिपने में भी मदद की थी।

कश्मीर टाइगर्स ने ली कठुआ आतंकी हमले की जिम्मेदारी

जैश-ए-मोहम्मद के मुखौटा संगठन कश्मीर टाइगर्स ने कठुआ में आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली। आतंकी संगठन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हमले में शामिल आतंकियों ने एम4 असाल्ट राइफल्स, ग्रेनेड्स और अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया था।

इसे भी पढ़ें: Video: फिर टॉयलेट साफ करते नजर आए MP जनार्दन मिश्रा, हाथ में ब्रश और झाड़ू लेकर दिया ये संदेश

Updated 14:48 IST, July 10th 2024