sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:52 IST, January 4th 2025

BIG BREAKING: जम्मू-कश्‍मीर के बंदीपोरा में खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 2 जवान शहीद; 3 घायल

BIG BREAKING: जम्मू-कश्‍मीर के बंदीपोरा में खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 2 जवान शहीद; 3 घायल

Reported by: Ankur Shrivastava
Follow: Google News Icon
  • share
truck plunged
truck plunged | Image: X

जम्‍मू कश्‍मीर के बंदीपोरा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां सेना की गाड़ी खाई में गिर गई जिसमें दो जवान शहीद हो गए। तीन जवान घायल हुए हैं जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसके पायीन के पास बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।


घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां दो जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया। 

24 दिसंबर के हादसे में 5 जवान हुए थे शहीद

इसके पहले भी जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में 24 दिसंबर, 2024 को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया था। हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था। ये हादसा पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुआ था। इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी।

31 दिसंबर को भी हुआ था सड़क हादसा

ठीक चार दिन पहले, यानी 31 दिसंबर, 2024 को भी पुंछ जिले के मेंढर में एलओसी के पास बलनोई इलाके में सेना का वाहन हादसे का शिकार हुआ था। ये हादसा शाम छह बजे हुआ था, जब सेना का वाहन कई जवानों को लिए ऑपरेशनल ड्यूटी पर जा रहा था। रास्ते में ही हादसा हुआ और सेना का वाहन करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में भी पांच जवानों की मौत हो गई तो वहीं पांच गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपडेटेड 15:18 IST, January 4th 2025