Published 18:08 IST, August 24th 2024
BIG BREAKING: बारामूला में आतंकियों को सेना ने घेरा, स्कूटी सवार एक दहशतगर्द ढेर, ऑपरेशन जारी
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि सोपोर के वाटरगाम इलाके में गोलीबारी हुई। सतर्क सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की।
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। बताया जा रहा है कि सोपोर पुलिस और 32 राष्ट्रीय राइफल्स (32RR) सहित सुरक्षा बलों ने वाटरगाम राफियाबाद में एक पुलिस चौकी पर हमला करने वाले आतंकवादियों के साथ गोलीबारी की। इस गोलीबारी में सेना का एक जवान भी घायल हो गया है।
मुठभेड़ के दौरान सोपोर पुलिस और 32RR के संयुक्त ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया। कथित तौर पर एक और आतंकवादी फंसा हुआ है और गोलीबारी जारी है। जानकारी मिल रही है कि सुरक्षाकर्मी बाकी बचे हमलावरों को पकड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस का बयान
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि सोपोर के वाटरगाम इलाके में गोलीबारी हुई। सतर्क सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। कश्मीर जोन पुलिस ने पुष्टि की कि यह घटना वाटरगाम इलाके में हुई। सतर्क सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की और किसी को भागने से रोकने के लिए क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। फिलहाल तलाशी अभियान चल रहा है।
हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गोलीबारी स्थल के पास एक व्यक्ति को पड़ा हुआ देखा गया था। कश्मीर जोन पुलिस तथ्यों का पता लगा रही थी।
Updated 18:29 IST, August 24th 2024